विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का ग्राम पंचायत राजगढ व भवानीखेडा में हुआ आयोजन, शिविर का लोकप्रिय विधायक श्री रामस्वरूप लाम्बा ने किया निरीक्षण, मौके पर उज्जवला योजना के नये कनेक्शन जारी किये एवं सभी विभागों को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करने के दिये निर्देश

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का ग्राम पंचायत राजगढ व भवानीखेडा में हुआ आयोजन, शिविर का लोकप्रिय विधायक श्री रामस्वरूप लाम्बा ने किया निरीक्षण, मौके पर उज्जवला योजना के नये कनेक्शन जारी किये एवं सभी विभागों को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करने के दिये निर्देश
Spread the love

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का ग्राम पंचायत राजगढ व भवानीखेडा में हुआ आयोजन, शिविर का लोकप्रिय विधायक श्री रामस्वरूप लाम्बा ने किया निरीक्षण, मौके पर उज्जवला योजना के नये कनेक्शन जारी किये एवं सभी विभागों को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करने के दिये निर्देश

नसीराबाद 28 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का नसीराबाद उपखण्ड की ग्राम पंचायत राजगढ व भवानीखेडा में आयोजन हुआ। प्रातःकाल राजगढ में शिविर का आयोजन हुआ। सरपंच श्रीमती पुजा, सरपंच प्रतिनिधि कमल, पंचायत समिति सदस्य रामदेवसिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष भाजपा धरतीराज, उपसरपंच रामदेव, किसान मौर्चा महामंत्री भाजपा सुक्खाजी, वार्ड पंच सोनू, कमलेश सुनारीवाल, नाथूजी पूर्व उपसरपंच, वार्ड पंच मांगीदेवी, दुर्गादेवी, ग्रामीण नरेर्न्द्रसिंह रावत, महेन्द्रसिह रावत व ग्रामीणो ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का स्वागत कर शिविर का शुभारम्भ किया ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का लोकप्रिय विधायक श्री रामस्वरूप लाम्बा ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में नये गेस कनेक्शन- गीता/माधु, संतोष महावर, मनभर/सुखा, दीपा/राहुल, इन्द्रा/सुनिल, पुजा/भागचन्द को वितरित किये गये। आयुष्मान कार्ड- गुंजन त्रिपाठी, लक्ष्मी, संगीतादेवी, पुनम वर्मा, गणेशीलाल, मनेाज टेलर, वर्षा सेन, रजनीदेवी को मौके पर दिये गये। साथ ही भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं-आयूष्मान भारत- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्राी गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्राी आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, प्रधानमंत्राी विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्राी पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम तथा नेनो फटीलाईजर्स का अधिक से अधिक आम जन को लाभान्वित करने के निर्देश दियें।
नन्दकिशोर कुमावत- सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि यात्रा का शुभारम्भ स्वागत के साथ हुआ, इसके पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश सुनाया गया। भारत को विकसीत राष्ट्र बनाने के लिए सभी ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए विश्ेाष रूप से निर्मित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मेरी काहनी-मेरी जुबानी सत्र में सफल अभ्यथियों राजीविका की महिलाओ के अनुभव साझा किये। सतत् कृषि गतिविधयां के प्रदर्शन में ड्रोन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर कृर्षि विभाग के अधिकारियो ने जानकारीदी। संास्कृतिक कार्यक्रमों में धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत स्वयं सहायता समूहों तथा विद्यार्थियों की स्थानीय कलाकरों के द्वारा प्रस्तुत किये। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देने वाले कलाकारो को प्रोत्साहित किया गया।
शिविर के दौरान प्रधानमंत्री दिनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत राजीविका के 28 महिला स्वयं सहायता समूहो के द्वारा स्वरोजगार हेतु 70 लाख के समूह ऋण की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारासप्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत शिविर के दौरान गोद भराई कार्यक्रम सुनिता/शिवजी, अंजु/भैरू गुर्जर की व अन्न प्राशन गतिविधि आकाश,रेखा, फुलचन्द का कराया गया। कृषि विभाग के द्वारा मृद्वा स्वास्थ्य कार्ड योजना से गणपत/मुलचन्द माली, प्रेमकिशन/फुलचन्द माली, रमेशचन्द/नाथूलाल, निम्बा/बालारावत, बुद्वा/पांचुसिह, अजय/छित्तर माली, छोगासिंह/बाला रावत, पांचुराम/अज्जांिसह, कानाराम/छोटुलाल, तेजु/मोती गुर्जर, रामदेव/बरदा, सुगन/घीसा को लाभान्वित किया गया। बैंक विभाग केे केसीसी- नाथू/पांचु को 4.48 लाख, हेमंिसह 2.00 लाख, सुरेन्द्रसिंह 6.00 लाख का ऋण व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में शेतानसिंह परिवार को 2.00 लाख के बीमा क्लेम से लाभान्वित किया गयां।
साथ ही आज दिनांक 28.12.2023 को ग्राम पंचायत भवानीखेडा मे दोपहर बाद विकसित भारत अभियान शिविर का आयेाजन किया गया जिसमें सरपंच श्रीमती लीलादेवी रावत, विधायक श्री रामस्वरूप लाम्बा, पूर्व उपजिला प्रमुख ताराचन्द रावत, पूर्व सरपंच देराठु दिनेश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य शंकरंिसह रावत, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष ज्ञानसिंह रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हिरासिंह रावत, उपसरपंच सुरेन्द्रसिंह रावत, वार्ड पंच रमेशंिसह रावत, प्रियंका, ग्रामीण प्रेमसिंह, सुखांिसह,प्रेमदेवी, राजवीरसिंह,कैलाशंिसह, सहित ग्राामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का स्वागत कर शिविर का शुभारम्भ किया ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का लोकप्रिय विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने अवलोकन कर मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नये गैस कनेक्शन पुजादेवी, जरीना बानो, मन्त्रादेवी को वितरण किये, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आयुश्मान कार्ड प्रीतम रावत, पुष्पारावत, अनुष्का को वितरित किये गये।
नन्दकिशोर कुमावत- सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा आयुश्मान कार्ड- वितरण व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे टीबी स्क्रीनिंग 290 ग्रामीणों की हुई। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की शिविर के दौरान काली/विकास, मीना/शिवराज की गोद भराई कार्यक्रम किया गया व अन्न प्राशन गतिविधि भंवरी/राकेश, मोनिका/दिपक का कराया गया।पीएमवीवीवाई योजना में शीतल शर्मा/दिनेश शर्मा, सुप्रिया/सुरेश, पुजा/उदयसिंह, छाया/लालासिंह, ललिता/सुरेन्द्र, सीमा/दिपेन्द्र, ज्योति/जितेन्द्र, सीमा/गोपाल, कलावती/भगवान, सरिता/प्रकाश, संतोा/राजेन्द्र, सपना/अरूण, पिंकी/आषीश, कविता/शेरंिसंह, तारा/पवन, फरीदा/जालिम, इन्द्रा/आजाद, कमला/मनोहर, सविता/सोनू, सरोज/भोला को लाभान्वित किया गया। बैंक विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना से उगमी, गोपी, अर्जुन,शांति, शिवजी को, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मे सुरेन्द्र, मुकेश, सुनिलसिंह रावत, ताराचन्द, महावीर को, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में रेखा रावत, सीतादेवी, सुरेन्द्रसिंह, गिरधारी, बरदी को, प्रधानमंत्री जनधन योजना में अभिषेक, रामसिंह, सुरेन्द्र, सीतादेवी, रेखा रावत को, अटल पेंशन योजना में शहाबुदीन, अभिषेक, रामसिह, महीपाल, सुरेन्द्र को लाभान्वित किया गया। राजीविका के द्वारा प्रधानमंत्री दिनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत ग्राम भवानीखेडा में 36 स्वयं सहायता समूहो के प्रगतिरत्त होने व 33 लाख नब्बे हजार का ऋण वितरण महिलाओं को किया गया। कृर्षि विभााग द्वारा प्रधानमंत्री मृद्वा स्वास्थ्य कार्ड योजना से प्रहलाद/पन्नालाल, विजयसिंह/शंकरसिंह, नारायण/गोपी, फुलसिंह/भीमसिंह सहित 40 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। मनरेगा योजना के तहत 100 दिवस का रोजगार पल्का/कैलाश, चुका/मोहनंिसह, शांति/रूपा, गन्नी/भीवा, जनता/शेरसिंह को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में मीरा/भंवरंिसह, नानी/नारायणंिसह, नारायण/बिरदा, सीता/हीरांिसंह, लक्ष्मण/शंकरंिसंह को व स्वच्छ भारतमिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण योजना में कैलाश/मोहनंिसह, हेमसिंह/रामदेवसिंह, विजय कुमार/उत्तम चन्द, हेमराज/तेजा, मीरा/भंवरंसिंह को व स्वामित्व योजना में मालिकाना हक का स्वामित्व दस्तावेज पट्टा- अजीतसिंह/धर्मसिंह, अन्ना/बन्नेंिसह, बिरदीचन्द/पांचुसिंह, रंजीतसिंह/पांचुसिंह, फुली/भोला को लाभान्वित किया गया। जलजीवन मिशन योजना में आपु/हरकरण, अजमलसिंह/किशनंिसह, अजयसिंह/भागुसिंह सहित 743 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
नन्दकिशोर कुमावत सहायक विकास आधिकारी ने बताया कि दिनांक 29 दिसम्बर को ग्राम पंचायत नान्दला में प्रातःकाल व ग्राम पंचायत राजौसी में दोपहर बाद विकसित भारत यात्रा शिविर व ग्राम सभा का आयोजन किया जावेगा।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *