विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर।
Spread the love

  1. विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर।
    सांसद, कलेक्टर पहुंचे शिविर में।
    शिविर का सैंकड़ो लाभार्थियों ने लिए लाभ।
    शाहपुरा-देव कृष्ण राज पाराशर,23फरवरी। भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का फॉलोअप शिविर सांसद सुभाष बहेड़िया, जिलाकलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर, सभापति रघुनंदन सोनी की अगुवाई में
    बोर्डिंग हाउस में आयोजित हुआ।
    सांसद बहेड़िया ने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को इन योजना का लाभ पहुंचाने का आव्हान किया।
    जिला कलेक्टर शेखावत ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस मिशन को सफल बनाने के लिए एक ही लक्ष्य है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत कार्ड्स, स्वस्थ्य सेवाएं, पेंशन आवेदन, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम पोषण अभियान, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मीले। शेखावत ने सभी विभागीय अधिकारियों को पारदर्शिता पूर्ण योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए।
    अंत में कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित सभी को भारत देश को 2047 तक विकासित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान करने की शपथ दिलाई।
    नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर ने बताया कि शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से 415 रोगियों का उपचार किया गया, उज्जवला योजना के तहत 11 महिला लाभार्थियों को भारत गैस की ओर से चूल्हे, गैस सिलेंडर दिये गए। पीएम आवास शहरी, पीएम स्व निधि योजना, आयुष्मान भारत, पीएम विश्वकर्मा, स्वच्छ भारत मिशन आदि की स्टॉल लगाई गई ।
    नगर सभापति सभापति सोनी ने समाज के अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने की अपील की।
    इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक महावीर प्रसाद, पार्षद भगवती प्रसाद शर्मा, राजेश सोलंकी, चंद्रप्रकाश चौधरी, कैलाश धाकड़, जितेंद्र पाराशर, महावीर सैनी, मोहन गुर्जर, स्वराज सिंह शेखावत, मोहन रेगर आदि उपस्थित थे।

Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *