लोकसभा आम चुनाव-2024 एक साथ 27 अधिकारी पहूंचे स्कूलों की प्रार्थना सभा में किया मतदान के लिए जागरूक विद्यार्थियों को दिलाया परिवार जनों के मतदान कराने का संकल्प

लोकसभा आम चुनाव-2024  एक साथ 27 अधिकारी पहूंचे स्कूलों की प्रार्थना सभा में  किया मतदान के लिए जागरूक  विद्यार्थियों को दिलाया परिवार जनों के मतदान कराने का संकल्प
Spread the love

लोकसभा आम चुनाव-2024

एक साथ 27 अधिकारी पहूंचे स्कूलों की प्रार्थना सभा में

किया मतदान के लिए जागरूक

विद्यार्थियों को दिलाया परिवार जनों के मतदान कराने का संकल्प

अजमेर, 23 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद तथा स्वीप नोडल अधिकारी अभिषेक खन्ना के निर्देशन में नवाचार करते हुए लोकसभा चुनाव मे शहरी क्षेत्राें में अधिकाधिक मतदान करने  के लिए प्रेरित किया गया। निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के अभिभावकों का मतदान सुनिश्चित करने के लिए 27 प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंगलवार को 27 निजी विद्यालयों की प्रार्थना सभा में प्रातः 7 से 10 बजे के मध्य जाकर 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों से वोटिंग अपील करते हुए संवाद स्थापित किया गया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बताया कि अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए समस्त विद्यार्थियों को मतदान दिवस 26 अप्रैल को अपने परिवार के सभी मतदाता सदस्यों को वोट के लिए आग्रह करने को कहा गया। संस्था प्रधान विद्यार्थियों के अभिभावकों से वोटिंग अपील का 30 सेकण्ड का वीडियो बनाकर कक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करेंगे। मतदान के पश्चात विद्यार्थी अपने परिवारजन के साथ अमिट स्याही लगी हुई अंगुली का प्रदर्शन करते हुए ग्रुप फोटो कक्षा के ग्रुप में भेजेंगे। वह ऑनलाइन मेरी शान मेरा मतदान मतदाता जागरूकता के लिए ऑनलाइन वोटिंग फिंगर ग्रुप फोटो आयोजित प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे। संबंधित अधिकारीयों ने वोटर आईडी ना होने की स्थिति में अन्य वैकल्पिक फोटो युक्त 12 दस्तावेजों की जानकारी एवं ऑनलाइन प्रतियोगिता की जानकारी भी दी।

 

उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत किए गए इस नवाचार में मंगलवार को अजमेर के 27 निजी विद्यालयों में 27 प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों से वोट अपील की गई। इसमें सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नगर निगम के उपायुक्त प्रशासन राजलक्ष्मी गहलोत, सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उपायुक्त नगर निगम विकास कीर्ति कुमावत, ऑल सेंट्स स्कूल में अजमेर विकास प्राधिकरण उपायुक्त भरत राज गुर्जर, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उपयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण  सूर्यकांत शर्मा, सेंट जोसेफ बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय एवं जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह राठौड़, वृंदावन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खांडल, भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निदेशक राजस्व ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ऋषिबाला , सेंट स्टीफनस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उपनिदेशक मुद्रण एवं पंजीयन विभाग सना सिद्दीकी, मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डिप्टी रजिस्ट्रार रेवेन्यू बोर्ड मोहम्मद सलीम खान द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई।

उन्होंने बताया कि डीएवी सेन्च्यूरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास तारामती वैष्णव, डीबीएन इंग्लिश मीडियम में स्वीप सदस्य तरुणा, सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियंका तलानिया, क्वीन मैरी गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वीप सदस्य सीमा जैन, सावन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीईओ श्रीनगर डॉ. राकेश कटारा,  सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अजमेर विकास प्राधिकरण तहसीलदार सुनीता बुरडक, केन्द्रीय विद्यालय प्रथम में तहसीलदार नानक राम, डेमोंसट्रेशन मल्टीपरपज स्कूल में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम शंकर वर्मा, द संस्कृति स्कूल में स्वीप प्रकोष्ठ से रामविलास जांगिड़, डीडबल्यूपीएस जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनिल जोशी, सम्राट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एडीईओ अरुण शर्मा ने विद्यार्थियों को मतदान का मतदान का महत्व बताया।

उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वीप प्रकोष्ठ से दर्शना शर्मा, गुजराती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वीप प्रकोष्ठ से उमाशंकर शर्मा,  ख्वाजा मॉडल सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शहाबुद्दीन चिता, गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वीप प्रकोष्ठ से डॉ. विनोद टेकचदांनी,  द्रौपदी देवी सांवरमाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वीप प्रभारी अजमेर दक्षिण वीणा अग्रावत, सोफिया गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेयो लिंक रोड  में तहसीलदार विपुल चौधरी द्वारा वोट देने की अपील की गई।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *