देवांश ग्राम पंचायत में ही रखा जाए, रीछमाल गांव को

देवांश ग्राम पंचायत में ही रखा जाए, रीछमाल गांव को
Spread the love

देवांश ग्राम पंचायत में ही रखा जाए, रीछमाल गांव को

**ग्रामीणों व प्रशासक ने कलेक्टर के समक्ष जताई आपत्ति

**मात्र 180 की आबादी वाला है ,यह गांव

अजमेर (वि.) पंचायत समिति मसूदा में ग्राम पंचायत देवांस के अधीन आने वाले गांव रीछमाल को ग्राम पंचायत जीवणा में शामिल करने पर ग्रामीणों व देवांश प्रशासक ने अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष व अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर ब्यावर
डॉ महेंद्र खडगावत के समक्ष आपत्ति दर्ज कराकर रीछमाल गांव को देवांस ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग की हैl ग्रामीणों ने दर्ज आपत्ति में बताया कि राजस्व ग्राम रीछमाल, जिसकी सीमा देवांस ग्राम के अंतर्गत हैl राजस्व ग्राम रीछमाल ग्राम की सीमा देवांस से लगी होने से किसानों की कृषि भूमि तथा रीछमाल का चारागाह ग्राम देवांश के साथ सम्मिलित हैंl ग्राम देवांस के किसान कृषि और पशुपालन व्यवसाय पर निर्भर है lग्राम रीछमाल व देवांस का चारागाह सम्मिलित होने के कारण ग्राम रीछमाल को ग्राम पंचायत जीवणा में सम्मिलित करने पर ग्राम देवांस के किसानों एवं पशुपालकों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगाlग्रामीणों का कहना है कि रीछमाल गांव की आबादी महज 180 ही है, रीछमाल को अगर जीवणा में सम्मिलित किया गया तो यहां से जीवणा की दूरी 7 से 8 किलोमीटर है, जिससे ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा वहीँ ग्रामीणों के रोजमर्रा के काम ग्राम पंचायत जीवणा से करवाने में आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगाl ग्राम रीछमाल से जीवणा के लिए आवागमन के भी पर्याप्त साधन नहीं हैlग्रामीणों का कहना है कि रीछमाल को जीवणा में शामिल करना यहां के ग्रामीणों के साथ कुठाराघात हैंlजिला कलेक्टर को ज्ञापन देने में ग्राम पंचायत देवांश प्रशासक गीता देवी ,ग्रामीण नारायण सिंह, संतोष ,हरजी, ईश्वर ,कैलाश सिंह, प्रताप सिंह, छोटू सिंह पांचू लाल ,सुखदेव सिंह ,मदन सिंह प्रभु सिंह, गोपाल सिंह ,हरि सिंह भंवर सिंह नारायण,ब्यावर लघु उद्योग संघ आशीषपाल पदावत, कांग्रेस नेत्री पुष्पांजलि पारीक, जिला कांग्रेस महासचिव अज़मत काठात, अजय शर्मा, सरपंच लालाराम, ईश्वर लाल जाट, देशराज जाट, ज्ञानचंद जाट, लेखराज गुर्जर, ताराचंद गुर्जर, दुदाराम गुर्जर, गोपाल सिंह रावत, मेवानाथ, प्रभुसिंह रावत, भगवान सिंह रावत, पाचुलाल मेघवंशी, सायर गुर्जर ,मादुराम रेगर और बड़ी संख्या में देवास व रिछमाल ग्रामवासी उपस्थित थे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *