अपडेट :एयर इंडिया ने शोक में काला किया लोगो, अमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं बहाल

अपडेट :एयर इंडिया ने शोक में काला किया लोगो, अमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं बहाल
Spread the love

नई दिल्ली/अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, टेकऑफ के महज 2 मिनट बाद मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई। विमान में चालक दल सहित 242 यात्री सवार थे। हादसे में भारी जन हानि हुई है। इसके बाद एयर इंडिया ने शोक में अपनी प्रोफाइल और लोगो को ब्लैक कर दिया है। वहीं, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) ने जारी एक बयान में कहा, “अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू हुआ है।” एयर इंडिया की फ्लाइट संख्‍या AI171 ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53 यात्री, 1 कनाडाई और पुर्तगाल के 7 लोग के साथ ही क्रू मेंबर्स और पायलेट्स शामिल थे।

नियंत्रण कक्ष के नंबर

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया के उड़ान संख्‍या AI171 दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संपर्क नंबर: 011-24610843/9650391859 जारी किया है। यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे के बाहर एक सहायता डेस्क और सहायता क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के विमान ने टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद 625 फीट की ऊंचाई पर आखिरी सिग्नल भेजा। इसके बाद यह मेघानी नगर के पास एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया, जहां यह बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस पर गिरा। इस हादसे के कारण भयंकर आग लगी और आसमान में काला धुआं छा गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान का केवल पूंछ का हिस्सा बचा, बाकी हिस्सा मलबे में बदल गया।

Air India की प्रोफाइल पिक्चर काली

इस विमान हादसे के कुछ घंटों बाद एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपने पारंपरिक लाल-सफेद लोगो और सुनहरे विंडो फ्रेम से बदलकर काला कर दिया. ऐसा शोक व्यक्त करने का प्रतीक है। एयरइंडिया हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *