अहमदाबाद विमान हादसे पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने जताया दुख

दरअसल केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री का भरतपुर में विकसित कृषि संकल्प अभियान का कार्यक्रम था प्रस्तावित, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर सूचना मिलते ही किया कार्यक्रम स्थगित
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने सोशल पर पोस्ट कर विमान हादसे को बताया बेहद दुःखद ओर पीड़ादायक
किशनगढ़ 12 जून 2025
गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नागरिकों की जनहानि की दुखद खबर से हर देशवासियों स्तब्ध है।
इस प्लेन हादसे की सूचना मिलने पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने गहरा दुख जताया।
दरअसल कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत भरतपुर दौरा प्रस्तावित था, ओर वह कार्यक्रम स्थल पर मौजूद किसानों के बीच अपना संबोधन दे रहे, उसी दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री को अहमदाबाद विमान हादसे की सूचना मिली, जिसपर उन्होंने विकसित कृषि अभियान को लेकर अपना संबोधन बीच मे रोककर उपस्थित जनों को कार्यक्रम स्थगन के लिए सूचित किया।
कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कार्यक्रम स्थगित करते हुए कहा कि आज अहमदाबाद गुजरात मे हुआ यह विमान हादसा बेहद दुःखद और पीड़ादायक है, इससे हर देशवासियों स्तब्ध है।
प्लेन क्रैश होने की इस भयावह घटना की सूचना पाकर मन व्यथीत है। दुर्घटना प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।
कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य़ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।