मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के कार्यों का किया निरीक्षणबंजार चारागाह भूमि हुई विकसित

सीईओ जिला परिषद राम प्रकाश ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के कार्यों का किया निरीक्षण
बंजार चारागाह भूमि हुई विकसित
अजमेर दिनांक 2 जुलाई 2025 जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के प्रथम चरण अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकवाड़ा पंचायत समिति किशनगढ़ में संपादित किए गए जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें जल संरक्षण एवं संग्रहण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करते हुए जिसमें पक्का चेक डैम, सामुदायिक टांका निर्माण, पार्कोलेशन टैंक, नाला बैंक स्टेबलाइजेशन तथा नवाचार के रूप में बनाए जा रहे रिचार्ज शाफ्ट के कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया। विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिलीप जादवानी ने निरीक्षण के दौरान उक्त समस्त गतिविधियों की उपयोगिता एवं भराव क्षमता लागत तथा भविष्य में होने वाले लाभ के विषय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को अवगत कराया। जय सिंह रावत अधिशासी अभियंता पंचायत समिति किशनगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत में पांच हेक्टर भूमि जो गत 1 वर्ष पूर्व बंजर पड़ी थी उस भूमि पर कराए गए चारागाह विकास कार्य के संदर्भ में जानकारी दी गई। राम प्रकाश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा जल संग्रहण एवं जल संरक्षण के विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए बताया कि यह कार्य वर्षा ऋतु में पानी की हर बूंद बचाना हर ग्रामवासी को इस बारे में सोचना होगा और अधिक से अधिक जल संरक्षण ढांचों का निर्माण सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं भामाशाहों के माध्यम से करने होंगे जिससे वर्षा ऋतु का जल व्यर्थ न बहे, ताकि आने वाली पीढियो के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। शलभ टंडन ए एन ने बताया कि ग्राम पंचायत टिकवाड़ा में ग्राम वासियों के सहयोग से बंजर एवं अनुपयोगी पांच हेक्टर की भूमि को चारागाह विकसित करने हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जल ग्रहण घटक योजना अंतर्गत विकसित किया जा रहा है जिसमें चारागाह भूमि पर विलायती बबूल को मशीन की मदद से पूरी भूमि की सफाई की गई उसके बाद 2000 खड़े पौधारोपण हेतु खोदे गए, मानसून पूर्व 1400 वानिकी छायादार वृक्ष एवं 6000 फलदार पौधे लगाए गए, पौधों की सुरक्षा हेतु तारबंदी की गई तथा सिंचाई सुविधाओं के लिए ड्रिप इरीगेशन सोलर पंप के माध्यम से कार्य किए गए। आज अनुपयोगी एवं बंजर भूमि की उपयोगिता चारागाह विकास कार्य से परिलक्षित हो रही है। निकट भविष्य में ग्राम पंचायत को इस चारागाह से निजी आय प्रारंभ हो जाएगी साथ ही पशुओं के लिए उन्नत किस्म का चारा भी उपलब्ध होगा। रामप्रकाश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर ने विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए की हरियालो राजस्थान के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण के कार्य कराए जावे तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रगति की कैप्चर की जाए।