निकटवर्ती पंचायत पडांगा के सरपंच प्रतिनिधि भामाशाह सुनील कावड़िया ने रविवार शाम को टीम कावड़िया के सदस्यों में मास्क वितरित कर कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण को रोकने हेतु सरकारी गाइडलाइन की सख्त पालना हेतु जागरूक करते हुए टीम गठित की

निकटवर्ती पंचायत पडांगा के सरपंच प्रतिनिधि भामाशाह सुनील कावड़िया ने रविवार शाम को टीम कावड़िया के सदस्यों में मास्क वितरित कर कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण को रोकने हेतु सरकारी गाइडलाइन की सख्त पालना हेतु जागरूक करते हुए टीम गठित की
Spread the love

कोविड गाइडलाइन पालना के लिये की समझाइश
बांदनवाड़ा। निकटवर्ती पंचायत पडांगा के सरपंच प्रतिनिधि भामाशाह सुनील कावड़िया ने रविवार शाम को टीम कावड़िया के सदस्यों में मास्क वितरित कर कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण को रोकने हेतु सरकारी गाइडलाइन की सख्त पालना हेतु जागरूक करते हुए टीम गठित की। उन्होंने बताया कि कोविड जागरूकता टीम गांव में सर्वे कर वेक्सीनेशन हेतु छूट रहे लोगों की सूची तैयार कर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करेगी। साथ ही उन्होंने लोगों को बड़े आयोजन टालने, अधिक भीड़ इकट्ठी नहीं करने, अत्यावश्यक ना हो तो बाहरी यात्राएं टालने तथा गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने का दायित्व निर्वाह करेंगी। इस दौरान सुनील कावड़िया, टीना दाधीच, गोविन्द देव, शिवराज चायवाला, जितेंद्र सिँह राठौड़, श्रीकिशन, अशोक ठाकुर, सन्नू वैष्णव, कानाराम भड़ाना सहित ग्रामीण उपस्थित रहे इस दौरान निकटवर्ती पंचायत छछुंदरा से भंवरलाल गुर्जर सपरिवार पडांगा भ्रमण पर आए इस दौरान गुर्जर परिवार ने ग्राम सौंदर्य प्रतिमानों के साथ सेल्फियां ली तथा दिलखोल कर ग्राम विकास कार्यों की सराहना की एंव कावड़िया बंधुओ का आभार व्यक्त किया इस दौरान ग्राम दौराई निवासी जाट समाज के राव ने भी पडांगा भ्रमण कर ग्राम विकास के लिये जिम्मेदार भामाशाह सुनील कावड़िया की प्रशंसा करते हुए कहा कि जितना अख़बारों में पडांगा के सम्बन्ध में पढ़ा वैसा ही गांव पाया।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *