संपर्क पोर्टल प्रकरण निस्तारण में शाहपुरा जिला राजस्थान में छठे स्थान पर।

संपर्क पोर्टल प्रकरण निस्तारण में शाहपुरा जिला राजस्थान में छठे स्थान पर।
Spread the love

कलक्टर ने ली जिलास्तरीय समीक्षा बैठक

शाहपुरा, 28 अगस्त। संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के मामले में शाहपुरा राजस्थान में छठे स्थान पर है। शाहपुरा जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों की सजकता व तत्परता के कारण है। जिले के विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याएं जो हमें सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त हुई।
जनसुनवाई के प्रकरणों में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दे रखे है। ई-फाइलिंग प्रणाली में टाइम डिस्पोजल में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया जारहा है। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट परिवादियों से भी बात कर उन्हें संतुष्ट किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा जिले में इस माह विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याओं को लेकर सम्पर्क पोर्टल पर 3717 प्रकरण अपलोड हुए। जिसमें से 2560 समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किये गए। 1157 समस्याओं का निस्तारण होना बाकी है। इन्ही आंकड़ों को लेकर शाहपुरा जिले को प्रकरणों के निस्तारण में राजस्थान में छटा स्थान मिला है।

ज़िला स्तरीय अधिकारियों की बैठक: कलक्ट्रेड सभागार में कलक्टर शेखावत ज़िला अधिकारियों के बैठक में विभागवार अधिकारियों से कार्य प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार सभी विभागों की योजनाओं के लाभ आमजन तक पहुचाने के निर्देश देते हुए बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर जिला प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रभारी सचिव द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना करने के निर्देश दिए।
स्वस्थ जलापूर्ति करने के निर्देश: शेखावत ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए निर्देश दिए कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या व बारीश के पानी के कारण होने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए वर्षा ऋतु के दौरान आम नागरिक को स्वच्छ जलापूर्ति की जाये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को क्षतिग्रस्त रोड़ो की पैच वर्क के कार्य में गति लाकर शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियो को नियमित रूप से विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
बैठक में एडीएम सुनील पुनिया, ज़िले के सभी उपखण्ड अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *