किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक की अनुशंसा पर किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात किशनगढ़ के औद्योगिक व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वीकृत हुए राशि लगभग 25 करोड़ से 33/11 केवी के 5 जीएसएस* *—————* *किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों व पाटन के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक हो रही विद्युत समस्याओं का होगा निदान, इसी के साथ औद्योगिक क्षेत्रों को मिलेगी गति* *—————* स्वीकृति पर विधायक सुरेश टाक ने जताया प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के साथ-साथ प्रबंध निदेशक अजमेर का आभार*

किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक की अनुशंसा पर किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात किशनगढ़ के औद्योगिक व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वीकृत हुए राशि लगभग 25 करोड़ से 33/11 केवी के 5 जीएसएस* *—————* *किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों व पाटन के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक हो रही विद्युत समस्याओं का होगा निदान, इसी के साथ औद्योगिक क्षेत्रों को मिलेगी गति* *—————* स्वीकृति पर विधायक सुरेश टाक ने जताया प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के साथ-साथ प्रबंध निदेशक अजमेर का आभार*
Spread the love

*किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक की अनुशंसा पर किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात किशनगढ़ के औद्योगिक व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वीकृत हुए राशि लगभग 25 करोड़ से 33/11 केवी के 5 जीएसएस*
*—————*
*किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों व पाटन के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक हो रही विद्युत समस्याओं का होगा निदान, इसी के साथ औद्योगिक क्षेत्रों को मिलेगी गति*
*—————*
स्वीकृति पर विधायक सुरेश टाक ने जताया प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के साथ-साथ प्रबंध निदेशक अजमेर का आभार*
*—————*
*ज्ञातव्य रहे कि पूर्व में विधायक टाक की अनुशंषा एवं भरसक प्रयासों के उपरान्त करोडो की लागत से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जनहित के दृष्टिगत हुए है अण्डरग्राऊण्ड केब्लिंग कार्य, हाईटेशन लाईन शिफ्टिंग के कार्य, विद्युत लाईन दुरूस्तिकरण के कार्य, मुख्य सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रहे ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल आदि शिफ्टिंग के कार्य, इसी के साथ कई नये कार्य भी प्रस्तावित है जो जल्द ही स्वीकृत होकर प्रारंभ होंगे*
*—————*
*साथ ही विधायक टाक प्रयासरत है कि जल्द ही किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में व्याप्त विद्युत समस्या के निस्तारण के लिए रलावता में हो 132 केवी जीएसएस की स्थापना*
*—————*
*साथ ही किशनगढ़ के वार्ड संख्या 21 में सिधी धर्मशाला के पास स्थित विद्युत डीपी को भी क्षेत्रवासियो की मांग अनुसार जनहित में शीघ्र होगी शिफ्ट*
*===========*
*किशनगढ़* विधायक सुरेश टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्रों के रीको औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा गणेश, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 6 फेज के प्रथम व द्वितीय चरण, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 3 फेज के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों हेतु पाटन के ग्राम बड़गांव स्थित चौराहे पर काफी समय से 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना करवाए जाने की महती आवश्यकता थी किंतु विगत कई वर्षों से यहां जीएसएस की स्थापना नहीं हो पा रही थी जिससे किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से नहीं मिल पा रही थी ऐसे में उद्यमियों एवं ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से विद्युत ट्रिपिंग, लाइन फॉल्ट, वोल्टेज ड्रॉप, ओवरलोडिंग की समस्या आदि से जूझना पड़ रहा था, जिससे कही न कही औद्योगिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था, के दृष्टिगत यहाँ विद्युत भार एवं नई औद्योगिक ईकाईयों के विस्तार को देखते हुए रिको औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा गणेश, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 6 फेज के प्रथम व द्वितीय चरण, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 3 फेज के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों हेतु पाटन के ग्राम बड़गांव स्थित चौराहे पर नए 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना करवाये जाने की महती आवश्यकता के कारण विधायक सुरेश टाक ने यह प्रकरण अपने संज्ञान में लेकर उक्त पांचो जीएसएस को स्थापना के सम्बन्ध में अपनी अनुशंषा के साथ प्रकरण तैयार करवाकर राज्य स्तर पर प्रेषित करवाया था और इसी बजट सत्र के दौरान विधानसभा में मांग भी रखी थी, कि किशनगढ़ को यह पॉच जीएसएस जल्द मिले। जिस पर विभागीय कार्यवाही पूर्ण होकर मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के अनुमोदन के पश्चात उक्त पांचों जीएसएस की स्थापना की राशि लगभग 25 करोड़ से स्वीकृति जारी की गई है इसके आदेश भी मुख्य प्रबंध निदेशक जयपुर द्वारा जारी कर दिए गए हैं, जारी स्वीकृति के आधार पर इन पांचो 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना का कार्य जल्द ही पूर्ण करवाया जाकर औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा गणेश, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 6 फेज के प्रथम व द्वितीय चरण, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 3 फेज के उद्यमियों एवं पाटन, बड़गांव, सरगांव, जोगियों का नाडा एवं इनके आसपास के निकटवर्ती सभी ग्रामीण क्षेत्रो को विद्युत समस्याओं से राहत प्रदान की जाएगी ।

*ज्ञातव्य रहे कि पूर्व में विधायक टाक की अनुशंषा एवं भरसक प्रयासों के उपरान्त करोडो की लागत से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जनहित के दृष्टिगत हुए है अण्डरग्राऊण्ड केब्लिंग कार्य, हाईटेशन लाईन शिफ्टिंग के कार्य, विद्युत लाईन दुरूस्तिकरण के कार्य, मुख्य सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रहे ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल आदि शिफ्टिंग के कार्य*
1. मुख्य सड़क से विद्युत पोल हटवाकर पुराने बस स्टैंड से आर. के. कम्युनिटी सेंटर तक अंडर केबलिंग कार्य अण्डरग्राउण्ड केबलिंग कार्य
2. रामनेर 220 केवी जीएसएस से लेकर लक्ष्मीनगर किशनगढ़ तक, मदनगंज, हाउसिंग बोर्ड तथा 33 केवी को 220 केवी से जोड़ने का कार्य
3. किशनगढ़ में इन्द्रानगर एवं लक्ष्मीनगर में नये जीएसएस की स्थापना का कार्य
4. कृष्णापुरी जीएसएस में जीएसएस रिनोवेशन का कार्य
5. लक्ष्मीनगर, इन्द्रानगर नवीन जीएसएस के कारण 11 केवी लाईन निकलवाने का कार्य तथा दूसरे जीएसएस में जोड़ने के लिए 33 केवी लाईन निकलवाने का कार्य
6. जनहित एवं मुख्य सड़क के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अग्रसेन सर्किल से परासिया रेलवे फाटक तक सड़क के दोनों ओर व बीच में लगे हुए विद्युत पोल जिन पर 11 केवी व एलटी विद्युत लाइन गुजर रही थी इन्हें नए विद्युत टावर एवं ऊंचाई पर शिफ्ट करवाने का कार्य व इसी मार्ग पर 7 विद्युत ट्रांसफार्मर शिफ्टि करने का कार्य
7. जनहित एवं मुख्य सड़क के निर्माण कार्य में बाधा बन रही 4 विद्युत डीपी (1) बालाजी मंदिर के सामने, (2) अग्रसेन भवन के सामने , (3) मुरलीवाला टावर के पास (4) यादव ट्रासपोर्ट के पास इनमे से 3 डीपी शिफ्टि हो चुकी है शेष रही 1 डीपी जो अग्रसेन भवन के सामने की है यह भी जल्द ही शिफ्टि होगी
8. जनहित में सुरक्षा की दृष्टि से पुराने रेल्वे स्टेशन के सामने से पहाडिया चैराहे होकर सिटी रोड की तरफ गुजर रही 11 केवी विद्युत लाईन में इंसुलेटेड केबल डाले जाने का कार्य
9. जनहित में सुरक्षा की दृष्टि से औसवाली मौहल्ले से गुजर रही विद्युत लाईन में इंसुलेटेड केबल डाले जाने का कार्य
10. तांगा स्टेण्ड से सरवाडी गेट की ओर सड़क निर्माण में बाधा बन रहे विद्युत पोल शिफ्ट करवाने का कार्य
11. मुरली वाले टावर से आर के कम्यूनिटी सेंटर तक बिजली के पोल शिफ्ट करने का कार्य
12. कृष्णापुरी (ऊटडा) रोड पर 33 केवी विद्युत लाईन एवं विद्युत पोल शिफ्ट करवाने का कार्य
13. हाऊसिंग बोर्ड में वॉल्टेज ड्राप की समस्या के निवारण हेतु ट्रांसफार्मर स्थापना का कार्य
14. राजारेडी में श्मशान घाट के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईन के दुरूस्तिकरण का कार्य
15. डाक बंगले में गार्डर एरिये के बीच से गुजर रही विद्युत लाईन को व्यवस्थित कर दुरूस्त करवाने का कार्य
16. पचांयत समिति किशनगढ की ग्राम पचांयत नलू के ग्राम नोहरिया कुछ घरो के उपर से गुजर रही 11 के.वी. हाइटेशन विद्युत लाइन को जनहित में शिफ्ट करवाने का कार्य
17. नगर परिषद किशनगड के वार्ड 14 की मालियो की ढाणी मे स्थित सरकारी स्कूल व तेजाजी मंदिर के पास मे कई घरो के उपर से गुजर रही 11 के.वी. की हाईटेंशन विद्युत लाइन को जनहित मे शिफ्ट करवाने का कार्य
18. शहरी क्षेत्र के वार्ड नं0 12 में रतना रावत कॉलोनी, सराणा रोड ममता फ्लोर के सामने घरो के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन लाईन को जनहित में शिफ्ट करवाने का कार्य
19. ग्राम पंचायत कुचील के ग्राम बृजपुरा (आबादी/बस्ती) व कुचील बिजली पावर हाऊस (नूर नगर आबादी) के ऊपर से गुजर रही 11 के.वी. की हाईटेंशन लाईन को जनहित में शिफ्ट करवाने का कार्य
20. सरदार सिंह ढाणी रोड बजरंग कॉलोनी वार्ड नं0 1 में कई घरो के उपर से गुजर रही 11 हजार के0वी0 की हाइटेशन लाइन को जनहित में शिफ्ट करवाने का कार्य
21. पंचायत समिति अराई की ग्राम पंचायत डबरेला के ग्राम डबरेला के बोराडा रोड पर स्थित भट्टा कॉलोनी में विद्युतिकरण कार्य
22. ग्राम ढिगारिया में 05-07 घरों के उपर स्थित 11 केवी की विद्युत लाईन शिफ्ट करवाने का कार्य
23. पंचायत समिति अरांई की ग्राम पंचायत बोराडा के ग्राम दांतरी में दांतरी रोड पर बन्ना करिवाल के मकान से किशनलाल जाट के मकान तक कई घरो से गुजर रही 11 के.वी. हाइटेंशन विद्युत लाईन को जनहित में शिफ्ट करवाने का कार्य
24. ग्राम पंचायत डबरेला के ग्राम ढिगारिया तेलियान में कुछ मकानो के उपर से 11 के0वी0 की हाइटेशन विद्युत लाइन को जनहित में शिफ्ट करवाने का कार्य

*साथ ही विधायक सुरेश टाक ने यह भी बताया कि किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत समस्या के पूरी तरह निस्तारण के लिए मैं प्रयासरत है कि रलावता में एक 132 केवी जीएसएस की स्थापना हो ताकि उद्यमियों को राहत मिलते हुए औद्योगिक क्षेत्रों मे व्याप्त विद्युत समस्याओं का निस्तारण हो सकें और मुझे पूरा भरौसा भी है कि यह सौगात जल्द ही किशनगढ़ को मिलेगी जिससे मार्बल एवं ग्रेनाईट उद्योग पर बिजली की कमी से आ रही तकलीफे दूर होगी।*

*विधायक टाक ने यह भी बताया कि किशनगढ़ के वार्ड संख्या 21 में सिधी धर्मशाला के पास स्थित विद्युत डीपी को भी क्षेत्रवासियो की मांग अनुसार जनहित में शीघ्र ही शिफ्ट करवाने का कार्य करवाया जायेगा जो आगामी दस दिवस में पूर्ण होकर क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।*

*उपरोक्त स्वीकृति पर विधायक सुरेश टाक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह जी भाटी व प्रबंध निदेशक अजमेर का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसी के साथ उद्यमियों एवं ग्रामीणों ने भी विधायक टाक का हार्दिक आभार जताया है कि विधायक ने उनकी मांगों पर तुरंत संज्ञान लेकर उक्त पांचों जीएसएस की स्थापना की स्वीकृति जारी करवाई है जिससे किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों का और अधिक गति के साथ विकास होकर किशनगढ़ में नए आयाम स्थापित हो सकेंगे व उक्त ग्रामीण क्षेत्रो को भी विद्युत समस्याओ से राहत मिलेगी ।*
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *