किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश टाक की अनुशंसा एवं सफलतम प्रयासों से किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आकोडिया में खुली ग्राम सेवा सहकारी समिति, सहकारिता विभाग ने जारी किए आदेश*

किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश टाक की अनुशंसा एवं सफलतम प्रयासों से किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आकोडिया में खुली ग्राम सेवा सहकारी समिति, सहकारिता विभाग ने जारी किए आदेश*
Spread the love

*किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश टाक की अनुशंसा एवं सफलतम प्रयासों से किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आकोडिया में खुली ग्राम सेवा सहकारी समिति, सहकारिता विभाग ने जारी किए आदेश*
*————-*
*ग्राम सेवा सहकारी समिति खुलने से आकोडिया के कृषकों को फसल ऋण, फसल मुआवजा, खाद व उन्नत बीज, दवाइयों आदि के संबंध अब तक हो रही परेशानियों का होगा निदान, स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी कृषकों को फसल ऋण, फसल मुआवजा, खाद- बीज आदि की सुविधा*
*————-*
*ज्ञातव्य रहे कि इस संबंध में विधायक श्री टाक सतत रूप से, थे प्रयासरत*
*———–*
*आकोडिया में ग्राम सेवा सहकारी समिति की स्वीकृति पर विधायक श्री टाक ने जताया प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं सहकारिता मंत्री महोदय का आभार, साथ ही ग्रामीणों ने भी जताया विधायक श्री टाक का आभार*
*======*
*किशनगढ़* विधायक श्री सुरेश टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आकोडिया में अब तक ग्राम सेवा सहकारी समिति नहीं होने से कृषकों को फसली ऋण, फसल मुआवजा राशि, खाद-बीज आदि विभिन्न कृषि कार्यों के संबंध में आकोडिया से काफी दूर स्थित ग्राम पंचायत मंडावरिया में जाना पड़ रहा था जिससे कृषकों को अनावश्यक रूप से आवागमन आदि के दौरान काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था इस संबंध में आकोडिया ग्राम पंचायत के कृषकों ने विधायक श्री टाक के समक्ष मांग रखी थी कि ग्राम पंचायत आकोडिया मुख्यालय पर ग्राम सेवा सहकारी समिति खुलवाई जाकर कृषकों को राहत प्रदान की जाए जिस पर विधायक श्री टाक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से प्रस्ताव तैयार करवाकर अपनी अनुशंसा के साथ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं सहकारिता मंत्री महोदय को भिजवाया था जिस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं सहकारिता मंत्री महोदय के निर्देशानुसार रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग ने ग्राम पंचायत आकोडिया मुख्यालय पर ग्राम सेवा सहकारी समिति खोले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं

साथ ही विधायक श्री टाक ने यह भी बयाया कि ग्राम पंचायत आकोडिया मुख्यालय पर ग्राम सेवा सहकारी समिति खुलने से आकोडिया पंचायत के कृषक सदस्य को स्थानीय स्तर पर ही फसली ऋण, फसलों का मुआवजा, फसल बीमा, खाद व उन्नत बीज, दवाइयों आदि की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी और ग्राम सेवा सहकारी समिति के अभाव में अब तक आकोडिया के कृषकों को हो रही सभी तरह की परेशानियों का भी निवारण होकर इन्हें राहत मिलेगी इसी के साथ ग्राम पंचायत आकोडिया मुख्यालय पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्यालय भवन व गोदाम का भी निर्माण होकर संचालक मंडल का गठन होगा।

उपरोक्त स्वीकृति पर विधायक श्री सुरेश टाक ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक जी गहलोत एवं सहकारिता मंत्री महोदय श्री उदयलाल जी आंजना का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है साथ ही कृषको व ग्रामीणों ने भी विधायक श्री टाक का आभार जताते हुए कहा कि विधायक ने उनकी मांग पर त्वरित संज्ञान लेकर आकोडिया में ग्राम सेवा सहकारी समिति खुलवाकर कृषको को राहत प्रदान की है
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *