जिला प्रमुख की साप्ताहिक जनसुनवाई* *विभिन्न गांवों में चारागाहों से अतिक्रमण हटाने ओर भाभोलाव ओर श्रीनगर सरपंचों के खिलाफ धारा 38 की कार्यवाही की मांग,* *जिला प्रमुख ने आये प्रकरणो का तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश*

जिला प्रमुख की साप्ताहिक जनसुनवाई*  *विभिन्न गांवों में चारागाहों से अतिक्रमण हटाने ओर भाभोलाव ओर श्रीनगर सरपंचों के खिलाफ धारा 38 की कार्यवाही की मांग,*  *जिला प्रमुख ने आये प्रकरणो का तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश*
Spread the love

*जिला प्रमुख की साप्ताहिक जनसुनवाई*

*विभिन्न गांवों में चारागाहों से अतिक्रमण हटाने ओर भाभोलाव ओर श्रीनगर सरपंचों के खिलाफ धारा 38 की कार्यवाही की मांग,*

*जिला प्रमुख ने आये प्रकरणो का तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश*

अजमेर। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। मंगलवार को जनसुनवाई में आये प्रकरणो में समस्त ग्रामवासी, ग्राम नान्दला ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत नान्दला, पंचायत समिति, श्रीनगर जिला अजमेर के सरपंच द्वारा मनमानी तरीके से पंचायत का संचालन किया जा रहा है। वार्डपंचो व ग्रामवासियो को कभी भी किसी भी तरीके की जानकारी नही दी जाती है। बिना कार्य के भुगतान उठाकर पंचायत को भ्रष्टाचार का केन्द्र बना रखा है। ग्रामवासीगण ने सरपंच पद का दुरूपयोग करने वाले सरंपच के कार्यकाल के कार्यो का अंकेक्षण व मूल्यांकन करवाने हेतु निवेदन किया है। समस्त ग्रामवासी, ग्राम कदमपुरा ने अवगत कराया कि कदमपुरा में खसरा नं. 179/845 रकबा 0.17, 90/838 रकबा 0.74, 91/829 रकबा 0.31 चारागाह भूमि है जो कि ग्रामीणो के द्वारा सार्वजनिक रूप से काम में ली जाती है। उक्त भूमि पर शैतान जाट व बसराम जाट द्वारा चोरी चुपके फसल काष्त कर दी गई है। अतिक्रमण नही हटाने की धमकी दी जा रही है। ग्रामवासियो ने उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु निवेदन किया है। समस्त ग्रामवासी कदमपुरा ने अवगत कराया कि खसरा नं. 535 रकबा 1.71 जो एक सिवायचक भूमि है पर रामराज जाट, देवराज जाट, पॉचू जाट निवासी ग्राम चांदसेन द्वारा चोरी चुपके फसल काश्त कर दी गई है तथा उक्त भूमि पर टीनशेड लगा दिया गया है। अतिक्रमण नही हटाने की धमकी दी जा रही है। ग्रामवासियो ने उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु निवेदन किया है एवं समस्त ग्रामवासी कदमपुरा ने अवगत कराया कि खसरा नं. 271 जो एक सिवायचक भूमि है पर लालाराम भांबी द्वारा चोरी चुपके फसल काश्त कर दी गई है तथा उक्त भूमि पर टीनशेड लगा दिया गया है। अतिक्रमण नही हटाने की धमकी दी जा रही है। ग्रामवासियो ने उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु निवेदन किया है।नाथूलाल, जिला परिषद सदस्य वार्ड 23 ने अवगत कराया कि गोवर्धन लाल चौधरी (प्रबोधक), राप्रावि किशनपुरा पंचायत समिति अंराई को राउमावि गोठियाना में शिक्षण व्यवस्थार्थ लगाया है। सदस्य ने प्रतिनियुक्ति को निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है। गोपाल लाल बलाई, निवासी भामोलाव, तह. अंराई ने सरपंच द्वारा स्वीकृत मनरेगा कार्य के स्थान पर अन्य जगह पर कार्य करवाने, मृतक श्रमिको के नाम अंकित कर फर्जी भुगतान उठाने, फर्जी मस्ट्रोल भरने बाबत् सरपंच ग्राम पंचायत भामोलाव पंचायत समिति अंराई जिला अजमेर के विरूद्ध धारा 38 की कार्यवाही कराने एवं मुकदमा दर्ज कराने हेतु निवेदन किया है। ग्रामवासी मंगरा ने अवगत कराया कि गांव में हरिजन समाज का एक ही घर है। समाज को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने हेतु निवेदन किया गया है।. भवंर सिंह रावत, सदस्य, जीएसएस मोयणा एवं रामपाल, सरपंच प्रतिनिधि मोयणा ने अवगत कराया कि गणेश सिंह, व्यवस्थापक 1 वर्ष से 2 प्रतिशत ब्याज लेकर फसली ऋण नया पुराना किया जा रहा है। ऋण डायरी भी नही दे रखी है डायरी उसके स्वयं के पास है। प्रार्थीगण ने प्रभारी को हटाकर जांच करवाने एवं दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है। ग्रामवासी, सरदारपुरा ग्राम पंचायत राजगढ तह. नसीराबाद जिला अजमेर ने अवगत कराया कि सभी ग्रामवासी चारागाह भूमि खसरा नं. 797, 864, 867 पर मकान व दुकाने बनाकर रह रहे है। वर्तमान में पदस्थापित तहसीलदार द्वारा मनमानी पूर्वक पूरे क्षेत्र में कार्यवाही की जा रही है। ग्रामवासियो के पास इसके अलावा रहने का कोई दूसरा साधन नही है। ग्रामवासियो ने उक्त चारागाह भूमि को यथावत रखने हेतु निवेदन किया है। ओमप्रकाश उन्दरीवाल, अध्यक्ष, डॉ. बी.आर.अम्बेडकर सेवा संस्थान, श्रीनगर ने पंचायत समिति श्रीनगर मुख्यालय पर प्रस्तावित अम्बेडकर भवन के सामने सम्पूर्ण खाली भूमि खसरा संख्या 3296/8313 को सार्वजनिक अम्बेडकर पार्क घोषित करने तथा सरपंच ग्राम पंचायत श्रीनगर की हठधर्मिता से बनाई जा रही दुकानो पर रोक लगाकर धारा 38 के तहत हटाने के संबंध में निवेदन किया है।
उक्त सभी प्रकरणों में सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा प्राप्त प्रकरणों/परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारीयों को नियमानुसार कार्रवाही कर, प्रार्थीगण को राहत पहुचाने के निर्देश प्रदान किये।
जिला प्रमुख द्वारा हस्तानान्तरित विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की गई समीक्षा कर, जिला स्तरीय अधिकारियों को योजनाओं के

*सफल संचालन हेतु दिये गये आवश्यक दिशा -निर्देश -*

जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद एवं हस्तानान्तरित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों से जनकल्याकारी योजना की गई समीक्षा। समीक्षा बैठक में जिला प्रमुख ने सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किये कि योजना का सीधा लाभ प्रार्थी तक पहुचाया जाना सुनिश्चित किया जावें आनलाईन/आफलाईन आवेदनों का निस्तारण समय रहते किया जावें जिससे हमारी एवं योजना की मूल भावना को परिलक्षित किया जा सके।
इस उपरान्त जिला प्रमुख ने सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों एवं जिला परिषद सदस्यगण को ‘एक गांव चार काम योजना‘ को ग्राम उत्थान के लिए और अधिक कडे कदम उठाने हेतु प्रेरित किया। जिला प्रमुख ने बताया कि इस योजना के तहत खेल मैदान की चारदिवारी कार्य, शमशान विकास कार्य, मॉडल तालाब निर्माण एवं चारागाह विकास के कार्य स्वीकृत किये जा रहे है साथ ही पायलेट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक पंचायत समिति में महानरेगा योजना से 10 लाख रूपये तक की राशि का टीनशेड एवं पक्का फर्श का निर्माण का कार्य भी स्वीकृत किया जाना है। जिला प्रमुख द्वारा सभी जिला परिषद सदस्यो से आग्रह किया गया कि इस योजना से वंचित रहे गांवो के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु जिला परिषद में भिजवावें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वंछित रही ग्रामीणों को योजना का लाभ पहुचाया जावें। साथ ही जिला प्रमुख ने सभी जिला परिषद सदस्यगण को बताया कि जिला परिषद स्तर से महानरेगा योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23/मार्च 2023 तक के प्लान में सम्मिलित समस्त कार्यो की स्वीकृतियॉ ग्राम पंचायत की पूरे वर्ष की आवश्यकता अनुसार दिनांक 31 अगस्त 2023 तक जारी करने का निर्णय लिया है जिस हेतु आप सभी अपनी क्षेत्राधीन ग्राम पंचायतो की कार्यो के प्रस्ताव नियत समय में जिला परिषद भिजवाना सुनिश्चित करंे। जिला प्रमुख ने बताया आये दिन जनसुनवाई में जिले के ग्रामीणजन द्वारा कार्यो का नहीं निकलना व मांग अनुसार कार्य का आवंटन किया जाना अवगत कराया जा रहा था। जिस पर कठोर कार्रवाई करते हुऐ पूर्ण वर्ष की स्वीकृतियां दिनांक 31 अगस्त 2023 तक जारी करने का निर्णय हमारे द्वारा लिया गया और इसका पूर्ण रोडमेप तैयार किया गया है स्वीकृतिया जारी होने पर हूमें विष्वास है कि ग्रामीण जन को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा और ग्रामीण नियोजन की स्थिति भी और सदृढ होगी।

बैठक में समस्त जिला परिषद सदस्यगण सहित हेमन्त स्वरूप माथुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, अमिता मान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, सिकरामाराम चोयल, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास, आरती यादव, अतिरिक्त निदेषक (कृषि), सपंत सिंह जोधा, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, अनिल कुमार जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता, कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता, कमलेश सैनी, सहायक अभियंता (आर.डी.), हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, जगदीश चौधरी, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, विजेन्द्र सिंह, जिला प्रोग्राम समन्वय, स्वच्छ भारत मिशन, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *