पीसांगन विकास अधिकारी सोहन लाल डारा ने आज मनरेगा कार्यो का औचक निरक्षण किया जहा गंभीर अनियमिता देखने को मिली

पीसांगन विकास अधिकारी सोहन लाल डारा ने आज मनरेगा कार्यो का औचक निरक्षण किया जहा गंभीर अनियमिता देखने को मिली
Spread the love

पीसांगन विकास अधिकारी सोहन लाल डारा ने आज मनरेगा कार्यो का औचक निरक्षण किया जहा गंभीर अनियमिता देखने को मिली
विकास अधिकारी सोहन लाल डारा ने पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत करनोस स्थित
ओडास में हथाई भाटा के पास नाडी खुदाई एवं पिचिंग कार्य का निरक्षण किया जहा नियोजित 120 श्रमिकों मै से मात्र 45 ही उपस्थित मिले साथ ही 3 मे से केवल 1 मेट ही कार्य स्थल पर मोजूद थे
पीछले दिनों विकास अधिकारी डारा ने पीसांगन क्षेत्र की पंचायतों में नरेगा के श्रमिकों की गिनती के साथ वीडियोग्राफी (VIDEO CLIP ATTENDANCE SYSTEM) से हाजरी करने के सख्त निर्देश दिए थे
ईसी के तहत आज मनरेगा कार्यो का निरक्षण किया गया करनोस मे हथाई के पास नाडी खुदाई एवं पिचिंग कार्य मे लगे 120 मे मात्र 45 श्रमिक मौके मिले तथा
3 मेट में से मेट मोतीलाल उपस्थित मिला और शेष 2 मेट शांति एवं उगमा अनुपस्थित मिले ईस कार्य पर
1 मई से रोजना 120 श्रमिकों की हाजिरी दर्ज कि जा रहि थी मतलब एक की भी अनुपस्थिति दर्ज नहीं थी
जबकि मौके पर आज 45 श्रमिक उपस्थित मिले।
मेट शांति का पति पहलाद एवजी मेट, जो श्रमिक भी है मौजूद मिला
मेट मोतीलाल और शांति दोनों मिलकर मेट का संयुक्त कार्य करना‌ बताया, जिनके 80 श्रमिक में से 32 श्रमिक उपस्थित मिले।
मेट उगमा जब विकास अधिकारी के पास मस्टरोल लेकर आया, तो मस्टरोल में 4 मई को श्रमिकों की हाजिरी भी नहीं भरी हुई थी। मेट उगमाराम के 40 में से 13 श्रमिक मौके पर उपस्थित मिले। विकास अधिकारी सोहन लाल डारा ने
मौके पर उपलब्ध श्रमिकों की वीडियोग्राफी कर हाजरी लेकर मस्टरोल जब्त कर लिए ।
मस्टरोल में 3 मेटों ने हाजरी लेने के बाद दस्तखत भी नहीं किये थे
इन तीनों मेटों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *