जिला प्रमुख द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कि, समीक्षाः- योजनाओं का करें व्यापक प्रचार प्रसार 

जिला प्रमुख द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कि, समीक्षाः-  योजनाओं का करें व्यापक प्रचार प्रसार 
Spread the love

जिला प्रमुख द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कि, समीक्षाः-

योजनाओं का करें व्यापक प्रचार प्रसार 

 

अजमेर // जिला प्रमुख प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने आज आयोजना समिति में क्रियान्विति विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी , बैठक में जिला प्रमुख द्वारा प्रचलित एवं आगामी वित्तीय वर्ष के कार्यो एवं बजट की समीक्षा की गई। समीक्षा में संज्ञान में आया कि कई कार्यालयों द्वारा नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट से अवगत नहीं कराया जाता है जिससे विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ की प्रगति की समीक्षा नहीं की जाती है। जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष आयोजना समिति अजमेर द्वारा जिला आयोजना अधिकारी रेणू रूद्रा को निर्देश प्रदान किये कि आप द्वारा प्रत्येक बैठक में आयोजना संबंधि समस्त विभागों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जायेगा एवं जो विभाग अपनी प्रगति रिपोर्ट आपको नियत समय में प्रस्तुत नहीं करते है उन्हे चेतावनी नोटिस दिया जाये साथ ही राज्य सरकार को भी अवगत कराया जाये। ताकि योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के प्राप्ति की प्रभावी निगरानी की जा सके।

जिला प्रमुख द्वारा महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा की गई। संज्ञान में आया कि जिले में शेष रही आगंनवाडी केन्द्रो का निर्माण कराया जाना है जिस हेतु हेमन्त स्वरूप माथुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर अवगत कराया गया कि जिले मे शेष रही आगंनवाडी केन्द्रो का निर्माण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एवं महानरेगा योजना में कन्वर्जन से कराया जाना है। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सूची जिला परिषद अजमेर को प्रस्तुत किया जाना लम्बित है। जिला प्रमुख द्वारा सिकमाराम चोयल, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास को निर्देश प्रदान किये की आगामी तीन दिवस के अन्तर्गत शेष रही आंगनवाडी केन्द्रों की सूची जिला परिषद को उपलब्ध करावें साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को सूची अनुसार यथाशीघ्र आगंनवाडी केन्द्रो के निर्माण कराये जाने की आगामी कार्रवाई किये जाने हेतु निर्दश प्रदान किये।

जिला प्रमुख द्वारा महानरेगा योजना की समीक्षा की। समीक्षा में चिकित्सा विभाग को निर्देश प्रदान किये कि जिले में जिन-जिन चिकित्सा केन्द्रो पर शौचालय निर्माण किया जाना है की सूची जिला परिषद को प्रस्तुत की जावें, प्राप्त सूची के शौचालय को शीघ्र ही महानरेगा योजना से स्वीकृति जारी कर दी जावेगी। महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण, मिड-डे मिल व एसबीएम योजना के सामाजिक अंकेक्षण का कार्य प्रत्येक माह किया जा रहा है। जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को सामाजिक अंकेक्षण कार्योक्रमों के प्रभावी निरीक्षण हेतु जिला परिषद स्तर से दल तैयार कर, निरीक्षण कराने हेतु निर्देश प्रदान किये। ताकि सामाजिक निरीक्षणों की मूल भावना जवाबदेही एवं पारदर्शित को स्थापित रखा जा सके।

जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीण ओलम्पिक खेलो के आयोजन के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर एवं प्रभारी अधिकारी जिला ग्रामीण ओलम्पिक खेल को खेलो में सफल आयोजन एवं प्रभारी नियत्रंण के लिए भी निर्देश प्रदान किये साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को इस आयोजन में जोडने हेतु संबंधित अधिकारीयों को पाबन्द कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। जिला परिषद से भवानी सिंह मनोहर, सहायक विकास अधिकारी को कुशल एवं प्रभावी संचालन के लिए प्रभारी बनाया गया।

बैठक में नन्दाराम मूंड, पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्रवण सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य, जितेन्द्र सिंह नोसल जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, जगदीश गौरा जिला परिषद सदस्य, हेमन्त स्वरूप माथुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, अमिता मान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, सिकरामाराम चोयल, उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास, जितेन्द्र सिंह शक्तावत, उपनिदेषक (कृर्षि), शश रेणू रूद्रा, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, अभिषेक, डीपीएसडब्ल्यू, समाज कल्याण विभाग, अजमेर, अनुज पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, सपंत सिंह जोधा, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, अरूण कुमार शर्मा, अति.जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, अजमेर, जगदीश चौधरी, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), जिला परिषद, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विजय कुमार पाराशर

आवाज राजस्थान की

9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *