क्षेत्रीय केन्द्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय अजमेर पर सत्र 2021-2023 में पंजीकृत छात्रों के लिए व्यावहारिक शिक्षण प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन सोमवार13 मार्च से अध्ययन केन्द्र, हरिभाऊ उपाध्याय महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयहटूण्ड़ी अजमेर के अधीन कमला नेहरू माध्यमिक विद्यालय, हटूण्ड़ी

क्षेत्रीय केन्द्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय अजमेर पर सत्र 2021-2023 में पंजीकृत छात्रों के लिए व्यावहारिक शिक्षण प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन सोमवार13 मार्च से अध्ययन केन्द्र, हरिभाऊ उपाध्याय महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयहटूण्ड़ी अजमेर के अधीन कमला नेहरू माध्यमिक विद्यालय, हटूण्ड़ी
Spread the love

*बी. एड़. सत्र 2021-2023 का व्यावहारिक शिक्षण प्रायोगिक परीक्षा 13 मार्च 2023 से*
अजमेर 11 मार्च।क्षेत्रीय केन्द्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय अजमेर पर सत्र 2021-2023 में पंजीकृत छात्रों के लिए व्यावहारिक शिक्षण प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन सोमवार13 मार्च से अध्ययन केन्द्र, हरिभाऊ उपाध्याय महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयहटूण्ड़ी अजमेर के अधीन कमला नेहरू माध्यमिक विद्यालय, हटूण्ड़ी (अजमेर) पर प्रातः 10ः00 बजे से सांयः 4.00बजे तक किया जा रहा हैं। क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डॉ. अनुरोध गोधा ने बतायाकि द्वितीय वर्ष का इन्टर्नशिप की दसों गतिविधियां पूर्ण करप्रेक्टिस टीचिंग के 30 लेसन पूर्ण करने वाले योग्य डिफाल्टरविद्यार्थियों को शाला प्रधानसे कार्य पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र साथ लाने पर ही निर्धारित शुल्क एक हजार रूपए जमा करवाने के पश्चात सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
डॉ. गोधा ने बताया कि यह व्यावहारिक शिक्षण प्रायोगिक परीक्षा 13 मार्च कोे प्रातः 10बजे से अपरान्ह 4 बजे तक होगा।इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है। वह क्षेत्रीय केन्द्र के दूरभाष संख्या 0145-2941616, 2941617 तथा महाविद्यालय के दूरभाष संख्या 0145-2796326 पर सम्पर्क भी कर सकते है।जनवरी-2023 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारम्भ हैं।इसकी अन्तिम तिथि 25 मार्च है। इच्छुक छात्र ई-मित्र की सहायता अथवा स्वयं भी ऑनलाईन प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है।

 


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *