प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
Spread the love

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा
व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित


अजमेर, 27 मई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित अजमेर यात्रा के सम्बन्ध में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप देने के लिए बैठक आयोजित हुई।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का बुधवार 31 मई को अजमेर का कार्यक्रम है। उनके द्वारा कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को सम्बोधित भी किया जाएगा। श्री मोदी बुधवार को मध्यान्ह पश्चात विश्रामस्थली पहुचेंगे। इस यात्रा की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्रशासन, पुलिस, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक कायड़ विश्राम स्थली पर आयोजित हुई। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल का अवलोकन भी किया गया। सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सम्भागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीणा, पुलिस महानिरीक्षक श्री रूपीन्दर सिंघ, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट ने व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
विधायक श्री वासुदेव देवनानी, श्री भजनलाल शर्मा, श्री प्रसन्न मेहता, पूर्व महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत के द्वारा प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं के समन्वय के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। श्री देवनानी ने कहा कि गर्मी के दौरान पेयजल की विशेष व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता बताई। लाईनअप में आने वाले गणमान्य व्यक्तियों की जानकारी प्रदान की गई। समारोह स्थल की व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा तैयारियों पर विस्तापूर्वक चर्चा हुई।
तैयारी बैठक में वाहनों की चार पार्किंग बनाने के बारे में भी सहमति बनी। विभिन्न दिशाओं से आने वाले वाहनों को सभास्थल के पास ही चार पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली यातायात व्यवस्था से भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा एवं उपमहापौर श्री नीरज जैन, नगर निगम के आयुक्त श्री सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह, श्रीमती देविका तोमर एव ंभावना गर्ग, श्री धर्मेश जैन सहित विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *