किशनगढ़ हवाई अड्डे से सभी विमान सेवाओं का हो संचालन पर्यटन व व्यापार को मिलेगा बढ़ावा आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने उड्डयन मंत्री, नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक व सचिव को पत्र लिखकर किया आग्रह 

किशनगढ़ हवाई अड्डे से सभी विमान सेवाओं का हो संचालन  पर्यटन व व्यापार को मिलेगा बढ़ावा  आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने उड्डयन मंत्री, नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक व सचिव को पत्र लिखकर किया आग्रह 
Spread the love

 

किशनगढ़ हवाई अड्डे से सभी विमान सेवाओं का हो संचालन

पर्यटन व व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने उड्डयन मंत्री, नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक व सचिव को पत्र लिखकर किया आग्रह 

अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व राज्यमत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर जिले के किशनगढ़ हवाई अड्डे से विभिन्न शहरों के लिए बंद पड़ी उड़ानों को लेकर चिंता जताई और उड़ानों का संचालन किए जाने के कदम उठाए है। राठौड़ का कहना है कि सभी हवाई विमानों का संचालन शुरू होने से अजमेर  के व्यापार और पर्यटन क्षेत्र सहित विकास को बढ़ावा मिलेगा।  निगम अध्यक्ष राठौड़ ने किशनगढ़ हवाई अड्डा से देश के विभिन्न शहरों के लिए विमान सेवा संचालन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन विभाग महानिदेशक विक्रम देव दत्त व नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल को पत्र लिखकर आग्रह किया है। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से पहले दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद,  हैदराबाद  इंदौर व सूरत के लिए विमानों का संचालन किया जा रहा था। अभी केवल सूरत शहर से किशनगढ़ एवं वापसी के लिए  स्टार एयरलाइन्स के द्वारा विमानों का संचालन सप्ताह में चार  दिन ही संचालन हो रहा है,  जिन शहरों के लिए विमान सेवाए बंद हो गई है, उन विमानों में पहले यात्रीभार बहुत अच्छा था। अचानक से  स्पाइस जेट द्वारा 31 अगस्त के बाद विमान सेवाएं बंद कर दी गई है। ऐसे में सभी विमान सेवाओं का संचालन बेहद जरूरी है।  निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से उड़ानों का महत्व पर्यटन की दृष्टी, शिक्षा, व्यापार व धार्मिक दृष्टि से अहम है। भीलवाड़ा, किशनगढ़, नसीराबाद और आसपास के जिलों के धार्मिक पर्यटकों, कलाकार और शिक्षाविद, व्यापार और उद्योग यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए किशनगढ़ हवाई अड्डे को अजमेर से सिर्फ 25 किमी दूर किशनगढ़ शहर में बनाया गया था।  हवाईअड्डे से अक्टूबर 2017 से विमानों का संचालन जारी है। शुरुआत में किशनगढ़ से दिल्ली के लिए उड़ानें शुरू की गई। बाद में उड़ानें इंदौर, सूरत, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद के लिए भी शुरू की गई, ये उड़ानें किशनगढ़ के संगमरमर व्यापार और भीलवाड़ा के कपड़ा उद्योग एवं पर्यटकों के लिए बहुत उपयोगी थी। इसलिए  पहले की तरह  किशनगढ़ हवाईअड्डे से सभी विमानों सेवाओं का प्रचालन बहाल किया जाए। साथ ही अन्य शहर, जो भी सम्भव, उनमें सम्भावनाये तलाशी जाए,  जिससे की अजमेर जिले एवं आस-पास के सभी देशवासियों को विमान सेवाओं का फायदा मिल सके। राठौड़ का कहना है कि विमान सेवायें प्रारम्भ करने से पर्याप्त यात्री भार मिलेगा।  इसके लिए मैं पूरी तरह से आश्वस्त हु।

विमानों का संचालन होने से यह होंगे फायदे

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से विभिन्न शहरों के लिए विमान सेवाएं संचालित होने से कई फायदे होंगे। उन्होंने बताया कि  हजारों की संख्या में तीर्थयात्री धार्मिक कर्मकाण्ड एवं ब्रम्हा मंदिर के दर्शन के लिए पुष्कर आते हैं,  जो भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और पर्यटन स्थल है। इसके अलावा  विश्व प्रसिद्ध सोनी जी की नसियां, नारेली जैन तीर्थ, निम्बार्क पीठ (विश्व का दुर्लभतम शालीग्राम) सुरसुरा तेजाजी का निर्वाण स्थल, रामदेवरा खुड़ियावास, ईसाई धर्म के प्राचीन गिरिजाघर है। इसी प्रकार ब्यावर में कर्नल जेम्स टॉड द्वारा स्थापित सुरम्य स्थल टाड़गढ़ स्थित है। विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह भी अजमेर में स्थित है और दुनिया भर से श्रद्धालु दरगाह जियारत करने के लिए अजमेर आते हैं। उन्होंने बताया कि व्यापार की दृष्टि से संगमरमर एवं ग्रेनाइट बाजार के लिए एशिया क्षेत्र में किशनगढ़ संगमरमर शहर के रूप में विश्विख्यात है।  किशनगढ़ के मार्बल वेस्ट डम्पिंग यार्ड में वीडियो एवं फिल्मों की शूटिंग होने लगी है। भीलवाड़ा नगरी कपड़ा उद्योग के लिए विश्व में प्रसिद्ध है, जहां देशभर के व्यापारी व्यापार के लिए आते हैं। पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध पशु मेला  में देश विदेश के पर्यटक आते है। नसीराबाद छावनी क्षेत्र अजमेर में स्थित है, जो कि देश की सुरक्षा के लिए स्ट्रेटेजिकल तौर पर विशेष महत्व रखता है। मेयो कॉलेज, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थान तथा आरपीएससी और विभिन केंद्रीय  व राज्य सरकार के बहुत सारे कार्यालय भी अजमेर में स्थित है। इसीलिए सभी विमान सेवाओं का संचालन अजमेर के हित के लिए अति आवश्यक है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *