कृषि विपणन निदेशक ने अजमेर व उदयपुर संभाग की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश मंडी परिसारों को बनाया जायेगा हराभरा

कृषि विपणन निदेशक ने अजमेर व उदयपुर संभाग की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश मंडी परिसारों को बनाया जायेगा हराभरा
Spread the love

अजमेर (ARK News)। कृषि विपणन निदेशालय की निदेशक पुष्पा सत्यानी ने ब्यावर रोड स्थित कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी कृषि उपज मंडी (अनाज) में अजमेर व उदयपुर संभाग के मंडी सचिवों तथा अधिशासी अभियंताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा भी की। उन्होंने मंडी परिसरों को हरित क्रांति के तहत हराभरा बनाने तथा मंडी विकास कार्यों को गंभीरता से लेने और राजस्व बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मंडी सचिवों ने लघु निर्माण की सीमा राशि एक लाख से बढ़ाकर तीन लाख करने तथा क्लेम राशि के चैक जारी करने की सीमा बढ़ाने की मांग रखी। बैठक में संयुक्त निदेशक जयपुर टी.आर. मीणा, संयुक्त निदेशक अजमेर करण सिंह जोधा, संयुक्त निदेशक उदयपुर संजीव पंड्या, संयुक्त निदेशक भीलवाड़ा महिपाल सिंह, अजमेर व उदयपुर संभाग के मंडी सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अनाज मंडी की हरियाली देखकर खुश
निदेशक सत्यानी ने अनाज मंडी परिसर की हरियाली देखकर मंडी सचिव मदनलाल सैनी को शाबासी दी। उन्होंने मंडी परिसर में पौधारोपण कर पूर्व में लगाए गए पेडों का निरीक्षण भी किया। मालूम हो कि मंडी परिसर को हराभरा बनाने में सेवानिवृत हुए इकबाल खान का महत्वपूर्ण योगदान है। जिन्होंने मंडी परिसर में चीकू, अनार, खजूर, अंजीर सहित अन्य कई प्रकार के फलदार व छायादार पेड़ों को लगाने व उनकी देखभाल करने में अहम भूमिका निभाई।
कप्तान साहब को किया नमन
निदेशक सत्यानी ने मंडी परिसर में लगी दैनिक नवज्योति के संस्थापक सम्पादक कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही उनकी मूर्ति पर लगाए गए शेड व साफ-सफाई की सराहना की। कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी व्यापार संघ के अध्यक्ष टीकमदास अगनानी के नेतृत्व में व्यापारियों ने सत्यानी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर फूलचंद शर्मा, पंकज गोयल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, वेदप्रकाश गोयल, भरत अग्रवाल, अजमेर होलसेल मर्चेन्ट एसोसिएशन के सचिव अजय थदानी, संरक्षक पारसमल बाकलीवाल सहित अन्य मौजूद थे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *