राजस्थान के सरपंचों की समस्या का जल्द होगा समाधान : ओम बिड़ला  – सरपंच संघ ने लोकसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन 

राजस्थान के सरपंचों की समस्या का जल्द होगा समाधान : ओम बिड़ला   – सरपंच संघ ने लोकसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन 
Spread the love

राजस्थान के सरपंचों की समस्या का जल्द होगा समाधान : ओम बिड़ला

– सरपंच संघ ने लोकसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

 

 

जयपुर 14 जुलाई

राजस्थान में केन्द्र सरकार से सम्बंधित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान के लिए सरपंच संघ राजस्थान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके कैंप कार्यालय पर ज्ञापन दिया और शीघ्र ही समस्या समाधान की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि गांवों के विकास की प्रथम कड़ी ग्राम पंचायतों में केन्द्र सरकार से सम्बंधित देश में सबसे ज्यादा गांव के गरीब आम जनता को रोजगार उपलब्ध करवाने वाली महात्मा गांधी नरेगा योजना में समय पर सामग्री भुगतान नहीं होने एवं एनएमएमएस पोर्टल में हाजरी में आ रही समस्य व केन्द्रीय वित्त आयोग का भुगतान समय पर नहीं होने व प्रधानमंत्री आवास में नवीन स्वीकृतियां जारी नहीं होने सहीत अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हाने से राजस्थान में गांवों का विकास खत्म हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ राजस्थान बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि सरपंचों की समस्या का समाधान नहीं होने से आम जनता में भारी रोष है। महात्मा गांधी नरेगा योजना का आगामी भुगतान वित्तीय वर्ष 2022-23 का करीबन 3000 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है जिसका भुगतान अति शीघ्र कराया जाए। इसके साथ ही 15 वे केन्द्रीय वित्त आयोग 2023-24 की अनुदान राशि की प्रथम किस्त करीबन 1500 करोड़ रुपए जारी किए जावे एवं अनुदान राशि को मंहगाई के अनुसार से बढ़ाया जाकर जारी किया जाए। प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत आॅनलाईन हाजरी मोबाईल मोनीटरींग सिस्टम के माध्यम से श्रमिक नियोजन एवं उपस्थिति दर्ज करने में आ रही समस्या के समाधान के लिए आॅफ लाईन उपस्थिति अनुमत की जाए। नरेगा योजना में प्रगतिरत 20 कार्यों की स्वीकृति पर से पाबंदी हटाकर पूर्ववत किया जावे जिससे गरीब जनता को समय पर रोजगार उपलब्ध करावे जा सके। सरपंच संघ ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत सामग्री का भुगतान मांग के प्रत्येक तीन माह में किया जाए। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बाद आज तक टारगेट नवीन आवासीय स्वीकृती जारी नहीं की गई नवीन स्वीकृतियां जारी की जाए। पी.एम. आवास से वंचीत रहे पात्र परिवारों को सुची में जोडने हेतु पोर्टल खोला जावे इस पर माननीय ओम बिड़ला ने बताया कि पहले भी मेने राजस्थान से जुड़ी समस्यावो का समाधान करवाया था और अब भी करवाएंगे ओर उन्होंने पक्का आस्वासन दिया की इन समस्याओं का जल्द समाधान करवाएंगे,

विजय कुमार पाराशर

आवाज राजस्थान की

9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *