जितने काम गांव नांद में हुए, उतने ही विकास के काम मकड़वाली में होंगे- राठौड़

जितने काम गांव नांद में हुए, उतने ही विकास के काम मकड़वाली में होंगे- राठौड़
Spread the love

जितने काम गांव नांद में हुए, उतने ही विकास के काम मकड़वाली में होंगे- राठौड़

 

मकड़वाली के सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का स्वागत

 

अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने रविवार को माकड़वाली ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शिरकत की, जहां सरपंच पूजा गुर्जर के पति हरिराम गुर्जर सहित ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पेयजल समस्या निवारण करने के लिए पेयजल टंकी बनाने व केरियो की ढाणी में निवास कर रहे लगभग 500 लोगों की आबादी के लिए पट्टे दिए जाने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। राठौड़ ने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या का जल्द निराकरण हो, इसके  लिए पेयजल टंकी का निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जितना प्यार मैं मेरे गांव नांद को करता हूं, उतना ही प्यार माकड़वाली गांव को भी करता हूं। पहले भी यहां सड़क व नाली निर्माण के विकास कार्य करवाए गए हैं और आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जितना काम गांव नांद में हुआ है, उतने ही विकास के कार्य ही माकड़वाली में भी होंगे।, जिस पर ग्रामीणों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए तालियां बजाई। इस मौके पर सरपंच पति हरिराम गुर्जर, घासी गुर्जर, पुसा गुर्जर, नारायण कालस, ओम प्रकाश गुर्जर, बंसीलाल, दरियाव सिंह राठौड़, गणेश कुम्हार,  आदि ने चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया और पूरा सहयोग करने की बात कहीं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़,  ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, हमीद खान चीता, विश्राम चौधरी आदि कांग्रेस पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया। चेयरमैन राठौड़ के साथ कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सैम डेविडसन, सुमित मित्तल, आरिफ खान, विकास चौहान, निर्मल पारीक आदि मौजूद रहे। लोहागल रोड पर सत्तार खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईटडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़  का स्वागत किया।  इसके बाद आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने पुष्कर में सत्यम पैलेस होटल में अजमेर जिला पत्रकार संघ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *