*जिला प्रमुख श्री मति पलाड़ा ने जिला परिषद में किया ध्वजारोहण*

*जिला प्रमुख श्री मति पलाड़ा ने जिला परिषद में किया ध्वजारोहण*
Spread the love

*जिला प्रमुख ने मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र देकर दिया स्वतंत्रता दिवस का तोहफा*

 

*जिला प्रमुख श्री मति पलाड़ा ने जिला परिषद में किया ध्वजारोहण*

अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन कर अनुकम्पा नियुक्ति, पदोन्नति एवं अध्यापको के नियुक्ति हेतु काउंसलिंग का अनुमोदन किया गया। जिसकी पालना में अरूण कछोट, ग्राम विकास अधिकारी, प.स. जवाजा की राजकीय सेवा में रहते हुये दिनांक 01.08.2021 को मृत्यु होने पर आश्रित श्री सिद्धार्थ कछोट को कनिष्ठ सहायक के पद पर पंचायत समिति जवाजा तथा अशोक भटनागर, सहायक कर्मचारी, प.स. पीसांगन की राजकीय सेवा में रहते हुये दिनांक 31.03.2023 को मृत्यु होने पर आश्रिता सुश्री अर्पिता भटनागर को कनिष्ठ सहायक के पद पर जिला परिषद अजमेर (पंचायतीराज) में अनुकम्पा नियुक्ति आदेष श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख के कर कमलो से प्रदान किये गये। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 के अन्तर्गत लेवल प्रथम श्री मधुसूदन बागडा एवं लेवल द्वितीय श्री फारूक मोहम्मद को पदस्थापन स्थान आवंटन के आदेष प्रदान किये गये। साथ ही श्री कालू राम मीणा को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नती कर पंचायत समिति केकड़ी के रिक्त पद पर पदस्थापन आदेष प्रदान किये गये।

 

*स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर द्वारा जिला परिषद अजमेर में किया गया ध्वजारोहण*

 

जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर मेरा माटी मेरा देष पर स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम जिला परिषद अजमेर में आयोजित किया गया। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा द्वारा सर्वप्रथम षिव भगवान की पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ में तय समय प्रातः 8.00 बजे जिला प्रमुख द्वारा राष्ट्रगान की करतल ध्यनि में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण पश्चात् पुलिस के सषस्त्र जवानों का जिला प्रमुख द्वारा परेड निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण पश्चात् सषस्त्र जवानों द्वारा श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इस उपरान्त सषस्त्र जवानों द्वारा जिला प्रमुख की आज्ञा उपरान्त विर्सजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

ध्वजरोहण कार्यक्रम कें पश्चात् श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर, समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा एवं ललित गोयल मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा करीब 70 अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

जिला प्रमुख उद्धबोधनः- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर ने अपने उद्धबोधन में सर्वप्रथम समस्त पधारे अधिकारी/कर्मचारियों एवं अजमेर जिले के वासीयों को 77 वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाऐं दी साथ ही मेरा माटी मेरा देष को सार्थक बनाने हेतु आह्वान किया व देष को सर्वोप्परि मानते हुये सभी कार्य देषहित में करने हेतु आग्रह किया। देष की उन्नति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने प्रयास करने चाहिए जिससे देष का समग्र विकास हो सके साथ ही जिला प्रमुख ने देष को स्वतन्त्रता दिलाने वाले वीर जवानों को भी याद किया जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर स्वतन्त्र देष की नींव रखी।

सम्मान समारोह के अन्त में जिला प्रमुख ने सभी सम्मान प्राप्त करने वाले कर्मचारीयों/अधिकरीयों/समाजसेवी/संस्थाओं को बधाई दी व इसी प्रकार कार्य कर दूसरो को उदाहरण प्रेष करने व देष, राज्य एवं जिले के उत्थान हेतु जनकल्याणकारी कार्यो को करने हेतु तत्पर रहने को कहा। जिला प्रमुख ने अपने व्यक्तव्य में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयांे को अपनी कार्यषैली को ईमानदार व निष्ठापूर्ण बनाने हेतु कहां। साथ ही जगह जगह व्याप्त भष्टाचार को मिलकर समाप्त करने हेतु प्रेरित किया ।

 

कार्यक्रम में समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा, जगदीश गौरा, जिला परिषद सदस्य, श्रीमती भारती श्रीवास्तव, आयोजना समिति सदस्य, नन्दा राम चैधरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, ललित गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह चैहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर सहित जिला परिषद के समस्त अधिकारिगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधीनस्थ विभाग के अनुज पिंगोलिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, अनिल जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी, अरूण शर्मा अति0जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, अजमेर, अजय गुप्ता, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक, समग्र षिक्षा अभियान, प्रफुल्ल चैबीसा, अतिरिक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग, श्रीमती रेणू रूद्रा जिला आयोजना अधिकारी, पुष्पेन्द्र सिहं, अधिकारी, अति. निदेषक (कृषि), सहित अधीनस्थ विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण रहे उपस्थित।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *