अजमेर देगा वोट ऑनलाइन प्रतियोगिता के परिणाम जारी जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर), अजमेर के द्वारा राजस्थान में किया गया नवाचार अजमेर देगा वोट ऑनलाइन प्रतियोगिता में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया है। तीन प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 15000 रू. नकद, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10000 रू. नकद, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रू. नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। 25 जनवरी, 2024 (राष्ट्रीय मतदाता दिवस) को जिला स्तरीय सामारोह में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

अजमेर देगा वोट ऑनलाइन प्रतियोगिता के परिणाम जारी जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर), अजमेर के द्वारा राजस्थान में किया गया नवाचार  अजमेर देगा वोट ऑनलाइन प्रतियोगिता में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया है। तीन प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 15000 रू. नकद, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10000 रू. नकद, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रू. नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।  25 जनवरी, 2024 (राष्ट्रीय मतदाता दिवस) को जिला स्तरीय सामारोह में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
Spread the love

 

अजमेर देगा वोट ऑनलाइन प्रतियोगिता के परिणाम जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर), अजमेर के द्वारा राजस्थान में किया गया नवाचार

अजमेर देगा वोट ऑनलाइन प्रतियोगिता में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया है। तीन प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 15000 रू. नकद, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10000 रू. नकद, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रू. नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

25 जनवरी, 2024 (राष्ट्रीय मतदाता दिवस) को जिला स्तरीय सामारोह में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

इन्होनें प्राप्त किया है प्रतियोगिताओं में स्थान-

प्रथम प्रतियोगिता – मतदाता जागरूकता नवाचार
प्रथम स्थान: शिवांक कश्यप पुत्र सत्येन्द्र कश्यप, अजमेर।
द्वितीय स्थान: मनोज माली पुत्र सूरज मल माली, कुचील, किशनगढ़।
तृतीय स्थान: 1. रूपेन्द्र नागर पुत्र राधेष्याम नागर, आकोदिया, किशनगढ़।
2. प्रकाष मेघवंशी पुत्र जगदीष राम, मदनगंज- किशनगढ़।
द्वितीय प्रतियोगिता – वोटिंग अपील
प्रथम स्थान: हृदय माहेश्वरी पुत्र अंकुर माहेश्वरी, ब्यावर रोड़ अजमेर।
द्वितीय स्थान: 1. श्योदान पुत्र रघुनाथ, तित्यारी, किशनगढ़।
2. अषोक कुमार शर्मा पुत्र बालकिशन शर्मा, मझेला रोड़, किशनगढ़।
तृतीय स्थान: 1. विषंभर दयाल बुनकर पुत्र रूपमल, किशनगढ़।
2. काव्यांश पुत्र सत्यनारायण, माधव काॅलोनी, मदार, अजमेर।
तृतीय प्रतियोगिता – वोटिंग फिंगर
प्रथम स्थान: 1. परिधि शर्मा पुत्री दीपक कुमार शर्मा, शिव काॅलोनी, कुन्दन नगर, अजमेर
. 2. मुक्ता शर्मा पुत्री धनराज शर्मा, सुभाष नगर, अजमेर।
द्वितीय स्थान: 1. सीमा शर्मा पुत्री श्यामलाल शर्मा, साकेत नगर, ब्यावर।
2. आशीष खानचंदानी पुत्र मनोज कुमार, धोलाभाटा, अजमेर।
तृतीय स्थान: 1. महिमा वशिष्ठ पुत्री करूणेश वशिष्ठ, नटराज काॅलोनी, रातीडाग, अजमेर
2. चांदना सोनी पुत्री कन्हैया लाल सेानी, कृष्णा काॅलोनी, ब्यावर।

अजमेर देगा वोट ऑनलाइन प्रतियोगिता सत्यनारायण ताजी,समन्वयक एवं सहायक आचार्य, राजकीय अभियांत्रिक महाविघालय, अजमेर ने ऑनलाइन प्रतियोगिता हेतु वेबसाईट पोर्टल डिजाइन किया। इनके साथ अभियांत्रिक महाविद्यालय, रितिक माहेश्वरी व रक्षांक वर्मा ने सहयोग किया। इस वेबसाईट पोर्टल की डिजाइन एवं कार्यशैली को पर्याप्त प्रशंसा मिली। इस प्रतियोगिता में 1500 प्रतिभागियों व इस वेबसाईट पोर्टल को 6218 मतदाताओं द्वारा देखा गया।

आज दिनांक 05.12.2023 को अजमेर देगा वोट प्रतियोगिताओं का परिणाम विषेष रूप से बनाये गये। जज दल के द्वारा जारी किया गया। इस जज दल द्वारा दिये गये परिणामों को परिणाम समन्वयक एवं प्रधानाचार्य मलका बक्ष के साथ 8 प्रधानाचार्या के दल ने पुनः परीक्षण किया। प्राप्त परिणामों की समीक्षा कर अंतिम निर्णय जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी ललित गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक रामविलास जांगिड़ व कार्यकारी सचिव दर्शना शर्मा एवं के द्वारा अंतिम परिणाम जारी किया गया।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *