नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी बैच 2023 का प्रशिक्षण दिसम्बर माह में अनुकम्पा नियुक्ति वाले ग्राम विकास अधिकारी को भी लेना होगा प्रशिक्षण

नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी बैच 2023 का प्रशिक्षण दिसम्बर माह में अनुकम्पा नियुक्ति वाले ग्राम विकास अधिकारी को भी लेना होगा प्रशिक्षण
Spread the love

अजमेर (ARK News)। ग्राम विकास एवं पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने सभी जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी बैच 2023 के तहत जिन ग्राम विकास अधिकारियों ने आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। उन्हें आगामी 30 दिसम्बर से पुर्व ही 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षित किया जाये। 15 दिवसीय प्रशिक्षण में से 12 दिवसीय (क्लास रूम) तथा 3 दिवसीय (क्षेत्र भ्रमण) के माध्यम से प्रशिक्षण किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी को पदीय कत्र्तव्यों राजस्थान सरकार की विभिन्न महत्त्वपूर्ण योजनाओं अन्त: विभागीय समन्वय, सामान्य वित्तीय और लेखानियम महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधान, राज्य व केन्द्र सरकार के प्रोटल के माध्यम से योजना निस्पादन एवं मॉनिटरिंग व्यवस्था निर्माण कार्य का निस्पादन किये जाने हेतु प्रक्रियाओं आदि के बारे में मुलभुत जानकारियाँ सैद्धान्तिक एवं प्रयोगिक ज्ञान नवनियुक्त बैच को दिया जाना है। आधारभूत प्रशिक्षण में ग्राम विकास अधिकारी बैच 2023 तथा अनुकम्पा नियुक्ति के तहत नियुक्त किये गये ग्राम विकास अधिकारियों को 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। 3 दिवसीय भ्रमण के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग महात्मा गाँधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, वाटर शैड आदि योजनाओं की क्रियान्वति किये जाने हेतु विस्तृत जानकारी की प्रक्रिया, भौतिक कार्य का अवलोकन एवं रिकॉर्ड संधारण तथा एप के प्रयोग से योजनाओं की मॉनिटरिंग प्रावधान आदि की विस्तृत से जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण के उपरान्त लिखित परीक्षा आयोजन कर मुल्यांकन किया जायेगा। निर्धारित न्यूनतम स्तर प्राप्त नहीं करने पर पुन: परीक्षा देनी होगी। यदि फिर भी ग्राम विकास अधिकारी उत्र्तीण नहीं होते है तो सशुल्क प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण स्थल तथा जिलों की जानकारी क्र.सं. ग्राम सेवक/पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र का नाम आवंटित जिला परिषद 1. पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, नागौर, सीकर, टोंक 2. ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र मण्डोर-जोधपुर बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, श्रीगंगानगर, सिरोही, चुरू 3. पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र डूंगरपुर चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, उदयपुर, बासंवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ 4. पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र कोटा बांरा, बूंदी, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *