अजमेर डेयरी प्रबन्ध संचालक श्री मदनलाल जी को महाप्रबन्धक पद पर पदोन्नति होने पर हुआ हार्दिक स्वागत। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन.पी.डी.डी. योजनान्तर्गत स्वचालित दुग्ध माप यंत्र (A.M.C.U) वितरित की गई।

अजमेर डेयरी प्रबन्ध संचालक श्री मदनलाल जी को महाप्रबन्धक पद पर पदोन्नति होने पर हुआ हार्दिक स्वागत। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन.पी.डी.डी. योजनान्तर्गत स्वचालित दुग्ध माप यंत्र (A.M.C.U) वितरित की गई।
Spread the love

अजमेर डेयरी प्रबन्ध संचालक श्री मदनलाल जी को महाप्रबन्धक
पद पर पदोन्नति होने पर हुआ हार्दिक स्वागत। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन.पी.डी.डी. योजनान्तर्गत स्वचालित दुग्ध माप यंत्र (A.M.C.U) वितरित की गई।
अजमेर डेयरी के प्रबन्ध संचालक श्री मदनलाल जी को आर.सी.डी.एफ, जयपुर द्वारा पदोन्नति कर महाप्रबन्धक का पद दिया गया है। इस अवसर पर आज अजमेर डेयरी में श्री मदनलाल जी का श्री रामचन्द्र चौधरी अध्यक्ष, अजमेर डेयरी द्वारा माला एवं साफा पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया एवं अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., अजमेर में एन. पी.डी.डी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में Automatic Milk Collection Unit with Milk Analyzer दिये गये एवं सचिव एवं सहसचिव/हेल्पर को प्रशिक्षण दिया गया। Automatic Milk Collection Unit with Milk Analyzer प्रति मशीन की राशि 148300/- रू. है जिसमें 60 प्रतिशत Grant भारत सरकार का अंशदान एवं 40 प्रतिशत राशि सम्बन्धित समितियों द्वारा वहन की जायेगी। आज करीब 42 दुग्ध समितियों 62.29 लाख के उपकरण वितरित किये गये।
कार्यक्रम के दौरान श्री रामचन्द्र चौधरी, अध्यक्ष, अजमेर डेयरी, श्री मदनलाल बागडी, महाप्रबन्धक, अजमेर डेयरी एवं श्री अशोक महला, श्री नेनूलाल साहू आदि उपस्थित रहे। इस दौरान निम्नानुसार समितियों के सचिव उपस्थित रहे :-
सोमपुरा, सावर, महादेवपुरा, फतेहगढ़ सल्ला, रामपाली, बडगांव पुराना, रलावता, मेघडा की ढाणी, भाटोलाव, खेडी शंकर, खातोली, चौसला, जाणियों की ढाणी, सोमलपुर, सुन्दरपुरा, गुढा, तोलामाल, सुहावा, दांता, भोजियावास, मोतीपुरा (पडांगा), कल्याणीपुरा, बीर, काशीपुरा की ढाणी, खेडा देरादू जोगिया ढाणी, जोरावरपुरा, प्रेमनगर (कासीर), देवखेडा, पापड़ियों की ढाणी, अजबा का बाड़िया, ढाका की ढाणी, सरसडी गेट, गुन्दाली, आलोला, गोमावतों की ढाणी, बागरियों की ढाणी, अमृतपुरा (गोला), चबूतरिया, बागरियों की ढाणी, मेघवालों की ढाणी, साईमाला। उक्त मशीन गांवों में दुग्ध समितियों पर लगने से दुग्ध संकलन में और अधिक पारदर्शिता आयेगी। दुग्ध कि गुणवता की जानकारी समिति स्तर पर हो सकेगी।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *