ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य शुरू जिला परिषद की 11 पंचायत समितियां चिन्हित

ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य शुरू जिला परिषद की 11 पंचायत समितियां चिन्हित
Spread the love

अजमेर (ARK News)। सामाजिक लेखा, परीक्षा जवाबदेही व पारदर्शिता सोसायटी की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार जिला परिषद की 11 पंचायत समितियों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में सोमवार से सामाजिक अंकेक्षण कार्य शुरू हो गया।  मनरेगा लोकपाल सुरेश सिंधी एवं डीआरपी साहिल देशवाली ने बताया कि 16 दिसंबर तक ग्राम पंचायतों में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन व पन्द्रहवां वित्त आयोग आदि योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में करवाए गए व प्रगतिरत कार्य का सामाजिक अंकेक्षण भौतिक सत्यापन एवं रिकॉर्ड जांच कर किया जाएगा। 17 दिसंबर को ग्रामसभा आयोजित कर सामाजिक अंकेक्षण दल की ओर से जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। ब्लॉक संसाधन व्यक्ति के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया ग जाएगा। ब्लॉक संसाधन व्यक्ति ही संबंधित पंचायत की जांच रिपोर्ट मनरेगा सॉफ्ट पर अपलोड करेंगे। इन ग्राम पंचायतों का होगा ऑडिट अजमेर ग्रामीण की हटुंडी, कडेल, कानस, अंराई की मनोहरपुरा, सांदोलिया, सिरोंज, पीसांगन की पिचौलिया एवं पीसांगन, मसूदा की जीवाणा, झाक, कानाखेड़ा, श्रीनगर की तिहारी, तिलाना, केकड़ी की सलारी, रामपाली, सरसड़ी, सावर की सदारा, सदारी, सरवाड़ की सूंपा, स्यार, सूनारिया, ताजपुरा सिलोरा की नोसल, पनेर, भिनाय की नांदसी, पाड़लिया, पड़ागां एवं जवाजा की जवाजा पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *