Shahpura – 19वां विशाल निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर तथा 8वां दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारंभ हुआ

Shahpura – 19वां विशाल निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर तथा 8वां दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारंभ हुआ
Spread the love

19वां विशाल निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर तथा 8वां दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारंभ हुआ
झंडा रोहण के साथ शुरू हुआ शल्य, नेत्र चिकित्सा व विकलांग सहायता शिविर

निःशुल्क शिविर लगाना मानवता की बड़ी सेवा है-कलेक्टर बोहरा

रोगियों की सेवा प्रभु सेवा समान-विधायक बैरवा

शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। शाहपुरा के रामनिवास धाम में गुरुवार को 19वां विशाल निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर तथा 8वां दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारंभ हुआ।
सद्भावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्माईल फाउन्डेशन के सहयोग से तथा भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर, जिला स्वास्थ्य समिति, अन्धता, भीलवाड़ा व आर.एम.आर.एस. महात्मा गाँधी चिकित्सालय भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिला चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित इस शिविर के साथ श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उदयपुर, रविन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर, भीलवाड़ा व शाहपुरा जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा भी विकलांग सहायता शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में विधायक लालाराम बैरवा, कलेक्टर टी सी चौधरी, सद्भावना सेवा ट्रस्ट की स्नेहलता धारीवाल, कमला चौधरी, स्माईल फाउंडेशन के उत्तम कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे, उपखंड अधिकारी पुनीत गेलड़ा, सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला, भ्रमणशील चिकित्सा इकाई राजस्थान जयपुर की निदेशक डॉक्टर अनीता वर्मा, प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र खड़िया डॉक्टर पूनम गुप्ता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास चौधरी, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, परिषद आयुक्त विजेश मंत्री, व्यापार मंडल अध्यक्ष बालमुकन्द तोषनीवाल, पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, शाहपुरा श्याम सेवा समिति, भारत विकास परिषद, माहेश्वरी समाज महिला मंडल व नवयुवक मंडल, पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी, वर्धमान टेंट हाऊस ग्रुप, रोशनदेवी खाब्या, पुष्पा गोखरू, लाडीजी मेहता, लाड़बाई लोढ़ा बलबीर चोरडिया, नीली खटोड़, निधि सांड, उषा चौधरी, प्रमिला सूर्या आदि की उपस्थित में झंडा रोहण के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। झंडा रोहण मौके पर कलेक्टर बोहरा ने कहा कि ऐसे निःशुल्क शिविर लगाना मानवता की बड़ी सेवा है। जिनकी मन की आंखों में पवित्रता है, पावनता है, ह्रदय में करूणा भाव है वोही लोग ऐसे निःशुल्क मानवता की सेवा करते है वे सभी महान है।
इसी मौक़े पर विधायक बैरवा ने कहा कि रोगियों की सेवा प्रभु सेवा समान है। ऐसे मानवता की भलाई के लिए लगने वाले शिवरों में हम हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है।

शाहपुरा में शीघ्र शुरू होंगे नेत्र के ऑपरेशन:- सद्भावना सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष कमला चौधरी ने समारोह में उपस्थित सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला से नेत्र रोगियों के आंखों के ऑपरेशन शाहपुरा जिला चिकित्सालय में ही करवाने की मांग की। इस पर डॉ चावला ने कहा कि जल्द ही नेत्र के ऑपरेशन के लिए यूनिट तैयार हो रही है। जिसमें आंखों के ऑपरेशन शाहपुरा में होने में लगेंगे।

शिविर का किया अवलोकन:- संयोजक चौधरी ने विधायक बैरवा, कलेक्टर बोहरा, सीएमएचओ डॉ चावला, अन्य अधिकारियों व अतिथियों को शिविर का अवलोकन करवाया। विधायक बैरवा ने कड़कड़ाती ठंड में कतार में लगे रोगियों के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की तथा शिविर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर, विधायक ने शिविर अवलोकन के बाद शिविर व व्यवस्थाओं की सराहना की।

भामाशाहों का किया सम्मान: आयोजन समिति ने अतिथियों को साफा व माला पहना कर स्वागत किया। शिविर में सहयोग करने वाले भामाशाह स्माईल फाउंडेशन, लाड़ देवी लोढ़ा, कैलाश कुमावत, राजकुमार काबरा, रोशन देवी खाब्या सहित रामनिवासधाम ट्रस्ट, भ्रमणशील चिकित्सा इकाई, राजस्थान जयपुर की निदेशक डॉक्टर अनीता वर्मा, जिला चिकित्सा विभाग, नगर परिषद शाहपुरा, सफाईकर्मियों, जैन श्रावक संघ के सदस्यों, शाहपुरा श्याम सेवा समिति सदस्यों, पत्रकारों व शिविर में नि:स्वार्थभाव से सेवा दे रहे लोगों का स्वागत सम्मान किया।

सहायता पाकर दिव्यांगो के चहरे पर छाई खुशी:- इस शिविर के दौरान एक दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर में दिव्यांग कृत्रिम पैर, कैलिबर, बैसाखियां व ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चहरे खिल उठे।
ये हुए लाभान्वित:- प्रमुख विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र खाडिया के अनुसार शिविर के पहले दिन 777 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया। 340 रोगियों को शिविर में भर्ती किया गया। ह्रदय चिकित्सकों द्वारा 18 ह्रदय रोगियों को स्वस्थ्य परीक्षण किया गया। 26 दांतो के ऑपरेशन किये गये।
शिविर में निःशुक्ल जांचे करते हुए 1025 रोगियों के खून की जांच की गई, 662 बायोकेमेस्ट्री, 368 यूरिन, 65 सोनोग्राफी, 109 एक्सरे निःशुल्क किये गए।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *