ऑपरेशन थियेटर का हुआ शुभारम्भ* *शल्य चिकित्सा शिविर में 114सर्जिकल ऑपरेशन हुए* *115 नेत्र रोगियों के हुए ऑपरेशन* शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। भ्रमणशील चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर व मोबाइल सर्जिकल यूनिट, जयपुर के तत्वाधान में शनिवार को

ऑपरेशन थियेटर का हुआ शुभारम्भ*  *शल्य चिकित्सा शिविर में 114सर्जिकल ऑपरेशन हुए*  *115 नेत्र रोगियों के हुए ऑपरेशन*  शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। भ्रमणशील चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर व मोबाइल सर्जिकल यूनिट, जयपुर के तत्वाधान में शनिवार को
Spread the love

*ऑपरेशन थियेटर का हुआ शुभारम्भ*

*शल्य चिकित्सा शिविर में 114सर्जिकल ऑपरेशन हुए*

*115 नेत्र रोगियों के हुए ऑपरेशन*

शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। भ्रमणशील चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर व मोबाइल सर्जिकल यूनिट, जयपुर के तत्वाधान में शनिवार को
रामद्वारा में आयोजित शल्य चिकित्सा शिविर में भर्ती 114 रोगियों का सफल ऑपरेशन हुए।
यह जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र खाडिया ने बताया कि भ्रमणशील चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर की निदेशक डॉ अनिता गुप्ता के नेतृत्व में
शनिवार को डॉ. कल्पना कुमारी मीणा, डॉ. शहजाद खान, डॉ महेन्द्र कुमार सांवरिया, डॉ. प्रीति मीणा, डॉ विकास चौधरी ने डॉ पंकज जैन, डॉ. सिद्धेश विक्रमादित्य गर्ग, डॉ पीएमआर, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. रवि टण्डन, डॉ. योगेश चन्देलिया, डॉ. गणपत सिंह, डॉ. तरूण कुमार अरोडा, डॉ. वसीम हुसैन, डॉ. हिमांशु मिश्रा, डॉ. पीयुष शर्मा, डॉ. विश्वेन्द्र सिंह बलारा व डॉ श्रद्धा जैन आदि चिकित्सा विशेषज्ञ की टीम ने 114 भर्ती रोगियों का सफल ऑपरेशन किये। ऑपरेशन देर रात तक चलते रहे।
प्रभारी डॉ खाडिया ने बताया कि सन्तोषपुरा के प्रह्लाद के पित्त की थैली से 12एमएम की तथा बासेड़ा के शंकर लाल के गुर्दे से 2 बड़ी पथरी22एमएम की निकाली। वही एक महिला के यूटरस का ऑपरेशन कर बड़ी गठान निकाली गई। इस दौरान 10 हर्निया के, 10 पाइल्स के, 48 गठानों के, 8 नाक, कान व गले के तथा 15 अस्थि रोग से जुड़े ऑपरेशन किये गए।

*115 नेत्र ऑपरेशन हुए:-* जिला स्वास्थ्य समिति, अन्धता, भीलवाड़ा व आर.एम.आर.एस. महात्मा गाँधी चिकित्सालय भीलवाड़ा की नेत्र इकाई चिकित्सकों ने शनिवार को 115 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किये।

*पत्रकारों का किया सम्मान:-* भ्रमणशील चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर की निदेशक डॉ अनिता वर्मा, सद्भावना सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष कमला चौधरी, महामंत्री प्रमिला सूर्या आदि ने स्थानीय पत्रकारों का सम्मान किया।

*ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ हुआ:-* सद्भावना सेवा ट्रस्ट व स्माईल फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे शल्य चिकित्सा एवं नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान शनिवार को शिविर परिसर में अस्थाई ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर सद्भावना सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष कमला चौधरी, राजकुमार काबरा, सुरेश झंवर, ओम तोषनीवाल, महेंद्र सिंह लोढ़ा, विनय डाँगी, शिवप्रकाश सोमानी, धीरज मुंदड़ा, शंकर सिंह राठौड़, लछु कोली, अविनाश शर्मा, लाला कोठारी, अंकुर नोलखा, सावरा खारोल, ओम सेन, अजय चितलांगिया व शाहपुरा श्याम समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *