शाहपुरा में पहला जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

शाहपुरा में पहला जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित
Spread the love

शाहपुरा में पहला जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण।

नई उमंग के साथ नये जिले में कीर्तिमान स्थापित करना हमारा धैय-कलेक्टर बोहरा।

फ्रांस, स्विजरलैंड से आये विदेशी मेहमान ने की समारोह में शिरकत।

शाहपुरा-राजेंद्र पाराशर। 26 जनवरी। शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने कहा कि शाहपुरा नया जिला बना है तो आमजन के साथ लोकसेवकों यानी हम सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को नई उमंग व नये उत्साह के साथ नवगठित जिले में नये कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करना होगा।
यह बात कलेक्टर बोहरा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर उनके आतिथ्य में आयोजित हुए 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि नवगठित जिले में नये आयाम स्थापित करने के लिए सभी आमजन को प्रोत्साहित करें।
आपको बतादें कि शाहपुरा जिला बनने के बाद पहला जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को प्रताप सिंह बारहट राजकीय महाविद्यालय में जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा के मुख्य आतिथ्य में तथा शाहपुरा नगर परिषद के सहयोग से आयोजित हुआ।
75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर ध्वज सलामी दी। पुलिस बैंड की धुनों पर शुरू हुए राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर कलेक्टर ने परेड निरीक्षण किया। पुलिस के जवानों की टुकड़ी, स्काउट-गाइड, एनएसएस व छात्राओं के दल ने समारोह स्थल पर मार्च पास्ट किया। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया।

बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां:- समारोह में सरकारी, गैर सरकारी स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। जिसमें राउप्रावि सरदारपुरा, अरनियाघोडा के छात्र-छात्राओं द्वारा राजस्थानी गीत व
लोकनृत्य। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, शाहपुरा की छात्राओं द्वारा राजस्थानी पैरोडी पर लोकनृत्य। वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने पणिहारी – पानी भरने जाने को दर्शाता नृत्य, भवई – मेवाड़ क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य – शारीरिक संतुलन तथा कलात्मक चमत्कारिक प्रदर्शन के साथ, गैर नृत्य किया। बगड़ावत – देव नारायण को समर्पित गुर्जर समुदाय की झलक को दर्शाते हुए शेखावटी क्षेत्र का लोकप्रिय नृत्य कच्छी घोड़ी व कालबेलिया नृत्य एवं तेरह ताली
वाला नृत्य प्रस्तुत किया। यूनेस्को की सूची में शामिल सपेरा नृत्य, कामड़ सम्प्रदाय की महिलाओं द्वारा किया जाने वाले नृत्य के साथ राजस्थानी घूमर की प्रस्तुतियां देकर समारोह में उपस्थित सैंकड़ो दर्शकों का मन मोह लिया।

सजीव झांकियां रही आकर्षण का केंद्र:-
समारोह के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग-थीम (आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आरोग्य परमधर्म), शिक्षा विभाग – थीम (विज्ञान, तकनीकी एवं विभागीय योजनाएं)
कृषि विभाग-थीम (नैनो यूरिया, डीएपी, अमृता स्वास्थ्य कार्ड), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग-थीम (विभागीय योजनाएं- सामाजिक सुरक्षा पेंशन
एवं मुख्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना), महिला एवं बाल विकास विभाग-थीम (मॉडल आंगनबाडी एवं 6 मूलभूत विभागीय सेवाएं), जिला परिषद् शाहपुरा-थीम (विभागीय योजनाएं-प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा), नगर परिषद शाहपुरा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की झांकी के साथ पुलिस विभाग द्वारा साइबर सेल, नाबालिग बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों, पॉक्सो कानून तथा सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट तथा आपातकालीन सेवा 108, 112 की सुविधाओं को लेकर झांकी प्रदर्शित की गई। ये सभी सजीव झांकिया आकर्षण का केंद्र रही।

सम्मान व परितोषिक वितरण:- इस दौरान समारोह में जिले की शहीद वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल उढाकर कर सम्मान किया गया। सामाजिक संस्थाओं, कलाकारो, पत्रकार, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी-उत्कृष्ट विद्यार्थी-खिलाडी-उत्कृष्ट मंदिर सजावट, सर्वश्रेष्ठ परेड़ दल, सर्वश्रेष्ठ झाँकी प्रदर्शन करने वालों भी सम्मानित किया गया।

विदेशी मेहमानों ने समारोह में कई शिरकत:- गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह में विदेशी पर्यटक भी आये, जहां नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने उन्हें स्थान उपलब्ध करवाया।
आपको बतादें की शाहपुरा में राजपरिवार के रेतियाबाग पैलेस में स्थित हेरिटेज होटल शाहपुरा बाग में आये विदेशी मेहमान फ्रांस से बस्सी मुसार्ड तथा स्विट्ज़रलैंड से आये पियरे मुसार्ड समारोह में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम, पुलिस परेड, बच्चों के सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन को देख काफी उत्साही हुए। उन्होंने ग्राउंड में पहुंच के कई फोटो लिए, वीडियो लिए।

ये थे उपस्थित:- इस मौके पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश मीणा, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिहारी लाल, उपाधीक्षक सुनील कुमार, विधायक लालाराम बैरवा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, आयुक्त विनेश मंत्री, पंचायत समिति प्रधान माया जाट, मुख्य जिला चिकित्साधिकारी डॉ घनश्याम चावला सहित कई जिलाधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकन्द तोषनीवाल, भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *