पंचायत राज एक ट्रिक है , 10 वे से दूसरे पायदान पर आई पंचायत समिति. भिनाय । विकास अधिकारी कर्णसिंह जोधा ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी व एलडीसी पंचायत राज एक ट्रिक है इसको समझे । जिसने ट्रिक समझ लिया वह बुलंदियां छूता है । जो नही समझ पाया व पिछड़ ही जाता है । वे सोमवार को पंचायत समिति के सभागार में ग्राम विकास अधिकारी व एलडीसी की आवश्यक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को जिज्ञासा के साथ काम करना चाहिए।

पंचायत राज एक ट्रिक है ,   10 वे से दूसरे पायदान पर आई पंचायत समिति. भिनाय      । विकास अधिकारी कर्णसिंह जोधा ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी व एलडीसी पंचायत राज एक ट्रिक है इसको समझे । जिसने ट्रिक समझ लिया वह बुलंदियां छूता है । जो नही समझ पाया व पिछड़ ही जाता है । वे सोमवार को पंचायत समिति के सभागार में ग्राम विकास अधिकारी व एलडीसी की आवश्यक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को जिज्ञासा के साथ काम करना चाहिए।
Spread the love

पंचायत राज एक ट्रिक है – जोधा
भिनाय। विकास अधिकारी कर्णसिंह जोधा ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी व एलडीसी पंचायत राज एक ट्रिक है इसको समझे । जिसने ट्रिक समझ लिया वह बुलंदियां छूता है । जो नही समझ पाया व पिछड़ ही जाता है । वे सोमवार को पंचायत समिति के सभागार में ग्राम विकास अधिकारी व एलडीसी की आवश्यक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को जिज्ञासा के साथ काम करना चाहिए। कर्मचारियों को सकारात्मक दृष्टि से जनता व जनप्रतिनिधि से भी तालमेल कायम रखना चाहिए। जीवन ज्योति बीमा ,जीवन सुरक्षा बीमा योजना व विश्वकर्मा योजना का भी लोगो को फायदा पहुचाने के लिए काम करना चाहिए।
10 वे से दूसरे पायदान पर आई पंचायत समिति.………………… स्थानीय पंचायत समिति 16 जनवरी तक पूरे जिले में 10 वे पायदान पर थी । 15 जनवरी को विकास अधिकारी के पद पर कर्णसिंह जोधा के कार्यभार गृहण करने के बाद कर्मचारियों को प्रेम व फटकार के साथ काम लेकर 29 जनवरी तक 10 वे से दूसरे स्थान पर आ गई । 15 जनवरी तक एबीपीएस के 3180 की पेंडेंसी थी जो 29 जनवरी को 1562 पेंडेंसी रही। बिना आधार कार्ड के 15 जनवरी तक 535 लेबर चल रही थी जो अब शून्य हो गई। पेंशन सत्यापन 15 जनवरी तक 70.28 फीसदी थी जो अब बढ़कर 79.92 फीसदी हो गई। इसी तरह नरेगा जिओ टेकिंग,एसबीएम,पीएमएवाई,स्वामित्व सहित विभिन्न योजनाओं में भी 13 दिन उल्लेखनीय प्रगति देखी गई । विकास अधिकारी जोधा ने बताया कि एबीपीएस में कुम्हारिया,बड़ली,बुबकिया ,छछूंदरा व धातोल टॉप फाइव में है वही सिंगावल, कनेईक्ला, एकलसिंगा, गुढा खुर्द,व बड़गांव सबसे पिछड़ी अंतिम पांच वाली पंचायते है।
तीन मेट हटाए……..
निकटवर्ती ग्राम पंचायत बड़गांव में सोमवार को जिला कलक्टर श्री मति स्वेता चौहान ने नरेगा कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान नरेगा श्रमिक अनुपस्थित मिलने पर उनका पेमेंट जीरो किया व विकास अधिकारी कर्ण सिंह जोधा को सभी मेटो को हटाने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी जोधा ने कार्यालय पहुचते ही महावीर पुत्र राधाकिशन वैष्णव,शुभम पुत्र नवलकिशोर सेन ,जगदीश पुत्र रामदेव जाट को हटाने के आदेश दिए । वही ग्राम विकास अधिकारी व एलडीसी को समय समय नरेगा कार्यो का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
ये थे मौजूद………. सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी व एलडीसी बैठक में सहायक अभियंता तुलसीराम मंगल,अतिरिक्त विकास अधिकारी बुद्धराज प्रजापत ,सहायक विकास अधिकारी अजित कावड़िया, एम आई एस मैनेजर आनंदसिंह राठौड़,जेटीए ओमप्रकाश उदेनिया,हंसराज जाट ,इंद्रकुमार मधुकर,ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी व एलडीसी मौजूद थे।
फोटो,,,3,,भिनाय में विडिओ व एलडीसी बैठक को सम्बोधित करते विकास अधिकारी जोधा।
रामसुख गुर्जर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *