औद्योगिक संस्थानों को लघु उद्योग भारती से जुड़ना चाहिए, ताकि औद्योगिक एवं श्रमिक समस्याओं का शीघ्र समाधान हो : मंत्री रावत* शुक्रवार को पंसारी फार्म हाउस खोड़ा गणेश रोड किशनगढ़ में लघु उद्योग भारती – चित्तौड़ प्रांत का विस्तार करते हुए नई खोड़ा गणेशजी इकाई का गठन समारोह आयोजित हुआ

औद्योगिक संस्थानों को लघु उद्योग भारती से जुड़ना चाहिए, ताकि औद्योगिक एवं श्रमिक समस्याओं का शीघ्र समाधान हो : मंत्री रावत*  शुक्रवार को पंसारी फार्म हाउस खोड़ा गणेश रोड किशनगढ़ में लघु उद्योग भारती – चित्तौड़ प्रांत का विस्तार करते हुए नई खोड़ा गणेशजी इकाई का गठन समारोह आयोजित हुआ
Spread the love

*औद्योगिक संस्थानों को लघु उद्योग भारती से जुड़ना चाहिए, ताकि औद्योगिक एवं श्रमिक समस्याओं का शीघ्र समाधान हो : मंत्री रावत*

शुक्रवार को पंसारी फार्म हाउस खोड़ा गणेश रोड किशनगढ़ में लघु उद्योग भारती – चित्तौड़ प्रांत का विस्तार करते हुए नई खोड़ा गणेशजी इकाई का गठन समारोह आयोजित हुआ । अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद के सानिध्य में घनश्याम ओझा अखिल भारतीय अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री जल संसाधन विभाग राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत व दिनेश सिंह राठौड़ चेयरमैन ने अति विशिष्ट अतिथि, शांतिलाल बालड प्रदेश अध्यक्ष और योगेश शर्मा प्रदेश महामंत्री ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद ने कहा कि, लघु उद्योग भारती का विचार केवल उद्योग तक ही सीमित नही है, अपितु इसका भारतवर्ष को परम वैभव पर ले जाने के लिये तथा सम्पूर्ण उद्योग जगत मे कार्यरत श्रमिक वर्ग से जुड़े हुए शासन, प्रशासन के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान कर चुनौतियो को स्वीकार कर मार्ग प्रशस्त करना है ।

कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि, लघु उद्योग भारती सूक्ष्म व लघु उद्योगों की भारतवर्षीय सबसे बड़ी संस्था है। खोड़ा गणेश जी इकाई के रूप में इसका विस्तार होने से हमारे क्षेत्र के श्रमिकों और औद्योगिक संस्थानों में आपस में सामंजस्य कायम होगा और समस्याओं का समाधान होगा। औद्योगिक संस्थाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस संस्था से जुड़ना चाहिए ताकि उद्योगों व श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण संगठन के माध्यम से ही शीघ्र संभव हो सके।

कार्यक्रम में पवन गोयल, प्रवीण गुप्ता, अजीत अग्रवाल, उमेश गोयल, अनिल मुंदडा, प्रकाश भोमावत और महेंद्र पाटनी सहित सैकड़ों गणमान्य जन उपस्थित थे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *