निर्माणाधीन पैनोरमा का लखावत ने किया निरीक्षण

निर्माणाधीन पैनोरमा का लखावत ने किया निरीक्षण
Spread the love

निर्माणाधीन पैनोरमा का लखावत ने किया निरीक्षण

विधायक, कलेक्टर रहे मौजूद

जिला कलेक्टर ने देवखेड़ा का निरीक्षण किया

शाहपुरा-देव कृष्ण राज पाराशर, 12 फरवरी। धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत शाहपुरा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सैनानी केसरी सिंह बारहठ निर्मित केसरी सिंह पैनोरमा का निरीक्षण किया। बंद पड़े निर्माण कार्यो को देख ठेकेदार को पाबंद करने तथा कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए जिला कलेक्टर को कहा।
इस दौरान विधायक लालाराम बैरवा, जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, राधेश्याम जीनगर, पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, शिवराज कुमावत, अविनाश जीनगर, जगदीश पारीक, सुरेश घुसर, यशपाल पटनी, शहीद प्रताप सिंह बारहठ संस्थान के कैलाश जाड़ावत आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर ने देवखेड़ा का निरीक्षण किया:-– भारत सरकार के द्वारा मेरा गांव-मेरी धरोहर योजना के तहत भारत के क्रांतिकारी वीरों की जन्मस्थली को हाईलाइट करने के उद्देश्य से अमर शहीद बारहट बंधुओं की जन्मस्थली देवखेड़ा का कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने निरीक्षण किया। बोहरा बच्चों व ग्रामीणों से मिले। क्रांतिकारी वीरों की स्मृति को जिंदा रखने के लिए ग्रामवासियों व जन प्रतिनिधियों के बीच बैठकर सुझाव मांगे और समस्या सुनी। केसरी सिंह की जन्म स्थली, मंदिर में लगा सिला लेख देखा। बारहट के नाम से डीएमएफटी फंड द्वारा विद्यालय में नव निर्मित कक्षों का अवलोकन भी किया।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *