गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित: गुप्ता

गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित: गुप्ता
Spread the love

Ajmer News | जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले की सभी पंचायत समितियों में से एक-एक ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के लिए चयनित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रदेश समन्वयक केके गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य धीमी गति से चल रहा है जो कि चिंता का विषय है। राजस्थान में विभिन्न पंचायतों में देखा गया कि इससे जुड़े हुए किसी भी घटक पर कार्य शुरू ही नहीं हो पाए हैं। प्रत्येक गांव स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो वहां निवास करने वाले लोग भी स्वस्थ रहेंगे। गांव क्षेत्र भी विकसित श्रेणी में आ सकेंगे। उन्होंने सरपंचों को आह्वान किया कि उनका नैतिक दायित्व बनता है कि उनका गांव स्वच्छ और सुंदर बने। आरआरसी प्लांट, गीला और सूखा कचरा नियत समय पर अलग-अलग करके एकत्र करना, कंपोस्ट पीट बनाना, कचरे का सेग्रीगेशन करना, ग्रेव वॉटर ट्रीटमेंट, तालाब के अंदर गंदे पानी के जाने पर रोकथाम, पंचायत में बाग बगीचे और ओपन जिम, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, प्रदूषण को नियंत्रित करने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *