जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल ने अरांई ब्लॉक की मॉड्यूल पंचायत काकलवाड़ा में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यों का निरीक्षण किया

जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल ने अरांई ब्लॉक की मॉड्यूल पंचायत काकलवाड़ा में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यों का निरीक्षण किया
Spread the love

अराई-कांकलवाड़ा। जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल ने अरांई ब्लॉक की मॉड्यूल पंचायत काकलवाड़ा में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यों का निरीक्षण किया। विकास अधिकारी कालूराम चौधरी

ने बताया कि सीईओ गोयल ने घर- घर कचरा संग्रहण, नाली-नाला निर्माण, सामुदायिक कचरा पात्र, कचरा परिवहन के साधन, कचरा संग्रहण केन्द्र पर बनाई जा रही खाद एवं कचरे का अलग-अलग के छटनी के कार्यों को देखा। गोयल ने गुन्दली में गांव की स्वच्छता, नाली-नाला निर्माण, विद्यालय में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी अवलोकन किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोयल ने गुन्दली विद्यालय में बच्चो के लिए तैयार पोषाहार को चखा। सीईओ गोयल ने विद्यालय में बच्चों का शैक्षिक स्तर भी जांचा और आंगनबाड़ी केंद्र का

काकलवाड़ा। निरीक्षण करते सीईओ गोयल ।

भी अवलोकन किया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक विजेन्द्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी कालूराम चौधरी, सरपंच श्रवणी देवी, ब्लॉक समन्वयक आलोक छीपा, एसबीएम प्रभारी नंदकिशोर पंचोली, ग्राम विकास अधिकारी रोहित शर्मा, किशन लाल बैरवा आदि मौजूद थे।

पट्टे दिलवाने की मांग

पुष्कर। ग्राम चावण्डिया के नायकों की ढाणी के बाशिंदों ने पट्टे दिलवाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि बीते लंबे समय से ढाणी में सघन आबादी बसी हुई है। बार-बार तकाजा के बावजूद भी उनकों पट्टे नहीं दिए जा रहे है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *