फसल खराबे का आंकलन व गिरदावरी नही करने पर भड़के एडीएम

फसल खराबे का आंकलन व गिरदावरी नही करने पर भड़के एडीएम
Spread the love

फसल खराबे का आंकलन व गिरदावरी नही करने पर भड़के एडीएम
तीन उपखण्ड अधिकारियों को 3 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के दिये आदेश
शाहपुरा-देव कृष्ण राज पाराशर,8मार्च। शाहपुरा क्षेत्र में रबी की फसल खराब का सही आंकलन रिपोर्ट तथा गिरदावरी रिपोर्ट तैयार नही करने को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मीणा ने शाहपुरा, बनेड़ा व फूलियाकलां क्षेत्र के पटवारियों की कार्यप्रणाली पर उखड़े। उन्होंने कार्यालय आदेश दुबारा जारी करते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों को 3 दिन में फसल खराब व गिरदावरी की रिपार्ट तैयार कर पेश करने के आदेश जारी किए।
एडीएम मीणा ने जारी किए आदेश में बताया कि आपके क्षेत्र शाहपुरा, बनेड़ा व फूलियाकलां में पटवारियान द्वारा गिरदावरी एवं खराबे का सही अंकन नहीं किया गया और नही आज तक रिपोर्ट नही भिजवाई गई। दुबारा आदेश जारी करते हुए मीणा ने तीनों उपखंड अधिकारियों को लिखा कि रबी की गिरदावरी में खराबे का सही
अंकन करवाते हुए वस्तुस्थिति रिपोर्ट 3 दिवस में भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र के काश्तकारों को फसल बीमा का सही लाभ प्राप्त हो सके ।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *