लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मोहल्ला समितियो को दी जाएगी जिम्मेदारी हर दिन का कैलेंडर हुआ जारी – खन्ना | Lok Sabha constituency Ajmer

लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मोहल्ला समितियो को दी जाएगी जिम्मेदारी हर दिन का कैलेंडर हुआ जारी – खन्ना | Lok Sabha constituency Ajmer
Spread the love

Ajmer News,अजमेर : विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित के निर्देश पर जिला स्वीप टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है
जिला परिषद के  सीईओ अभिषेक खन्ना के अनुसार लोकसभा चुनाव(LokSabha Elections) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रतिदिन का कैलेंडर जारी किया  है , इस बार  जिले के मोहल्ला समितियों को स्वीप कार्यक्रमों से जोड़ने का कार्यक्रम बनाया गया  है।  अभिषेक खन्ना ने बताया की ” चुनावों में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अन्य नवाचार  शुरू किए गए है ” इसी के तहत मोहल्ला समितियों को कार्यक्रमों से जोड़तै हुए आम नागरिकों को भी जागरूकता अभियान सै जोडा जायेगा
खन्ना ने बताया की मौहल्ला समितियां हेतु एडीए और नगर निगम के साथ मोहल्ला समितियों कै माध्यम सै जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए  मतदान प्रतिशत बढ़ाने का कार्यक्रम  तय किया गया है।साथ ही सरकरी कर्यालयो  के प्रवेश द्वार पर लोकसभा चुनाव के विभिन एप्प(App) से सम्बंधित बांदरवाल को लगाया जायेगा , आपको बता दे की  विधानसभा  चुनाव में स्वीप गतिविधियों के चलते जिले में मतदान प्रतिशत लगभग 5 प्रतिशत बढ़ा था , जिसे अब ओर बढ़ाने के लिए जिला स्वीप टीम नै तैयारी शूरू कर दी है

अभिषेक खन्ना के अनुसार, इस अभियान के तहत घरों पर स्टीकर लगाने की भी योजना है। साथ ही, स्वीप कार्यक्रमों की हर दिन की गतिविधियों का एक कलेंडर भी तैयार किया गया है।

अभिषेक खन्ना ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति वोट के महत्व को समझे और चुनाव में भाग लें। हम मोहल्ला समितियों को स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से सक्रिय बनाकर उन्हें चुनावी प्रक्रिया में शामिल करेंगे।”

इस योजना के अंतर्गत, जिला परिषद के सीईओ अभिषेक खन्ना ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में लोकतंत्र में भागीदारी को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *