बीएलओ हर आधा घंटे में देंगे बूथ पर लगी कतार की जानकारी

बीएलओ हर आधा घंटे में देंगे बूथ पर लगी कतार की जानकारी
Spread the love

बीएलओ हर आधा घंटे में देंगे बूथ पर लगी कतार की जानकारी

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका खास ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन विभाग ने नवाचार भी किए हैं।

इसके तहत बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ हर आधा घण्टे में उस बूथ पर लगी कतार की जानकारी मतदाताओं को देगा। फिलहाल यह व्यवस्था आठ लोकसभा क्षेत्रों के 34 विधानसभा क्षेत्रों में मुहैया कराई जाएंगी। इस संबंध में राज्य निर्वाचन विभाग ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बूथ पर लगी कतार की जानकारी बीएलओ व्हाट्‌गसएप ग्रुप के जरिए देगा। अगर किसी बीएलओ ने मतदाताओं का व्हाट्सएप ग्रुप नहीं बना रखा है, तो उसे तत्काल बनाना होगा। यह नवाचार शुक्रवार को प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव से ही शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण में 26- अप्रैल को होने वाले चुनाव में भी अमल में लाया जाएगा।


Spread the love

Bhilwara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *