स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर 5 किलोमीटर की दौड़

नसीराबाद (अनिल लोहरे )| नसीराबाद फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5 अभियान का स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर बलवन्ता तिराहे नसीराबाद से नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय तक 5 किलोमीटर की पंचायत समिति स्तरीय दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ बुधवार प्रातः 6:30 बजे बलवन्ता तिराहे नसीराबाद से प्रारंभ हुई जो नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें लगभग सभी सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिसमे उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव, सिटी थानाधिकारी धनश्याम मीणा, सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला के अध्यापक व छात्र सहित स्काउट गाइड छात्र-छात्राएं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
