सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा अनुमोदित 2 करोड़ से अधिक राषि के स्वीकृत कार्याे की प्रषासनिक स्वीकृति की गई जारी  

Spread the love

सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा अनुमोदित 2 करोड़ से अधिक राषि के स्वीकृत कार्याे की प्रषासनिक स्वीकृति की गई जारी  


, अजमेर। सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं जिला परिषद आपके द्वार शिविरों के दौरान, जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्रमुख ने अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ तत्काल ही चिन्हीत कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे। जिला प्रमुख द्वारा सदैव ग्रामीणजन को आश्वस्त किया जाता है कि आपके क्षेत्र मंे विकास में कोई कमी नहीं छोडी जायेगी किसी भी तबके, जाति, व क्षेत्र को विकास से अछूता नहीं रखा जायेगा उसी के अनुसरण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने जिला प्रमुख द्वारा अनुमोदित ग्राम अंराई में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम खरवा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम बाड़ी में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम करकेडी में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम पीसांगन में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम बोगला में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम बान्दनवाड़ा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम मगरी में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम सोलकलां में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम बिडकच्यावास में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम चाचियावस में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम डूमाडा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम बेवन्जा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम मण्डियानी में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम देरांठू में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम लोरडी में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम चांपानेरी में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम गणेशपुरा में कक्षा-कक्ष, ग्राम हरराजपुरा में शमशान विकास कार्य, ग्राम हरपुरा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम गोविन्दगढ में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम गोठियाना में शमशान घाट विकास कार्य, ग्राम गोडियावास में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम गेगल में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम झडवासा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम कुशायता में शमशान घाट विकास कार्य, ग्राम कनेईकलां में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम कालेसरा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम पिचौलिया में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम मानपुरा में शमशान विकास कार्य, ग्राम देवलियाकलां में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम लोहागल में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम बासडा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम ताजपुरा में जन सुविधा कार्य, ग्राम आकरोल में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम सेदरिया में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम सरगांव में सामुदायिक केन्द्र की मरम्मत, ग्राम सराना में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम सराधना के बालिका विद्यालय में टीन शेड, ग्राम राताकोट में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम सदरी में ओपन जिम, ग्राम सांपला में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम बेगलियावास में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम अर्जुनपुरा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम भांवता में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम जावला में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम सुनारिया में ओपन जिम, ग्राम पगारा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम लल्लाई में ओपन जिम, ग्राम पाडलिया में ओपन जिम, ग्राम कल्याणीपुरा मे ओपन जिम, ग्राम रूपपुरा में ओपन जिम, ग्राम सूरजपुरा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम भिनाय में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम काकलवाड़ा में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम छातड़ी में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम मझेवला में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम बुबानिया में ट्यूबवैल, ग्राम रामनगर में ट्यूबवैल, ग्राम आनन्द नगर में ट्यूबवैल, ग्राम गेगल में ट्यूबवैल, ग्राम डींडवाडा में ट्यूबवैल, ग्राम भगवानपुरा में ट्यूबवैल, ग्राम भगवानपुरा में ट्यूबवैल, ग्राम बान्दनवाडा में ट्यूबवैल, ग्राम झिरोता में खेली कोटा, ग्राम श्रीरामपुरा में खेली कोटा, हेतु 2 करोड़ 59 लाख 40 हजार की राशि के 67 विकास कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की। श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने तकनीकी स्वीकृति पंचायत समिति से प्राप्त कर वित्तीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *