गोपाष्टमी पर्व पर सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान व कृष्ण कृपा धाम के संयुक्त तत्वाधान में साध्वी अनादि सरस्वती संत के सानिध्य में गौ पूजन का कार्यक्रम
कृष्ण कृपा धाम माकड़ वाली पर हुआ गौ पूजन
गोपाष्टमी पर्व पर सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान व कृष्ण कृपा धाम के संयुक्त तत्वाधान में साध्वी अनादि सरस्वती संत के सानिध्य में गौ पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ प्रातः 11:00 बजे 11 पंडितो पंडितों ने मंत्रोच्चारण से गौ माता को भगवा शॉल व माला पहनाकर भोग लगाया संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश ने बताया कि कृष्ण कृपा धाम स्थित गौशाला में सैकड़ो गौ भक्तों के उपस्थिति में गौ पूजन किया गया और अन्नकूट प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में कृष्ण कृपा धाम के संत रामकृष्ण महाराज इंजीनियर अशोक शर्मा देवेंद्र त्रिपाठी डॉ रामनिवास शर्मा अरूणा भास्कर श्रीमती गायत्री तपस्वी राम सिंह उदावत सेवा निवृत एडिशन एसपी विक्रम सिंह राठौड़ बृजेश गौड़ पंडित गोपाल चतुर्वेदी सहित भी सैकड़ो गौ भक्त उपस्थित थे भजन एवं भंडारे का कार्यक्रम भी रखा गया
अजय शर्मा( पूर्व न्यायाधीश )अध्यक्ष सनातन धर्म रक्षा संघ अजय मेरु राजस्थान 9414809470