अजमेर में 28 नवम्बर यहां रहेगी बिजली बंद
दिनांक 28/11/2024 को अति आवश्यक तकनिकी समस्या के निवारण हेतु PSD विवरण:-
D3: सुबह 09:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक मंगल जी भट्टा, हाथीखेड़ा कनाड़ी, और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
SN: सुबह 09:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक कंटेंटमेंट बोर्ड, पीएचईडी पंप हाउस, राजपूत छात्रावास, मिर्जा पोल्ट्री फॉर्म, किशन सोप, जॉयलेन, मदार टेकरी, क्षेत्रपाल हाउस, नेक्स्ट प्ले स्कूल, भल्ला डेयरी, श्रीनाथ मंदिर, पौजी का मंदिर डबल सप्लाई, शिव कॉलोनी, माली मोहल्ला, बस स्टैंड, कृष्णा विहार कॉलोनी, सेशन कोर्ट, पलटन बाजार, जम्मू होटल, फूस की कोठी, डीआरएम कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
D3: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक टंडन गली, दीपक इलेक्ट्रिकल, एलआईसी कार्यालय, गौतम स्कूल, कचेरी रोड और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।
D1: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक नई बस्ती रामगंज और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।