मेरवाड़ा राजस्थान की सरपंच का देश की 35 बेस्ट सरपंच में चयन

मेरवाड़ा राजस्थान की सरपंच का देश की 35 बेस्ट सरपंच में चयन
क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया का सरपंच संवाद कार्यक्रम में सम्मान
मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने लिखी अमिट कहानी
मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान समेत राजस्थान से दो महिला सरपंचों का चयन
ट्रांसफॉर्मिंग इंडियाज विलेज इन क्वालिटी विलेज की थीम पर इंडिया के बेस्ट सरपंच की दो दिवसीय सेमिनार नई दिल्ली के इंटरनेशनल यूथ सेंटर में मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने भाग लिया। मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान के ग्राम पंचायत मण्डावर में विकास कार्यों, पंचायती राज में योगदान, बेस्ट वूमन लीडरशिप के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया व सरपंच संवाद टीम की ओर से बेस्ट सरपंच के रूप में सम्मानित भी किया गया । चौहान ने दिल्ली में मिले इस सम्मान को मण्डावर ग्राम पंचायत के सभी 5 हजार नागरिकों को समर्पित किया।
इसमें भारत भर के 35 से अधिक बेस्ट वुमन सरपंच ने क्वालिटी के अनुरूप लीडरशिप प्रोत्साहन के तहत यह खास आयोजन क्षमता निर्माण, परिवर्तन कर्ताओं का सम्मिलन व सकारात्मक बदलाव को लेकर किया गया।
कार्यक्रम में मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने दो कार्यकाल के दस वर्षों में किए गए विकास कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन, श्रमिक कार्ड योजना, मनरेगा में नवाचार, निम्बू अभियान, शिक्षा क्रांति अभियान जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखा। सरपंच संवाद कार्यक्रम में अमेरिका से नौकरी छोड़ सरपंच बनी भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व उत्तर प्रदेश की सह प्रभारी भक्ति शर्मा भोपाल, पुंसरी पूर्व सरपंच हिमांशु पटेल गुजरात, बीबीपुर पूर्व सरपंच सुनील जगलान हरियाणा , ट्विंकल कुमारी, लवीना गारोलिया, पौसाली सरकार, हेमा ने पंचायती राज के कार्यकलाप महिला हितेषी पंचायत, बाल हितेषी पंचायत, निजी आय संवर्धन, विकास के लिये फंडिंग व्यवस्था, एक्सन प्लान, निर्माण, सोशल मीडिया प्रयोग, चुनोतियों का सामना, पॉलिटिकल कम्पीटिशन, अपनी वार्ताएं पेश की।
राजस्थान की टॉप एजुकेटेड सरपंचों में है नाम
प्यारी कुमारी चौहान तीन विषय पॉलिटिकल साइंस हिंदी तथा सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट है। B.Ed प्रशिक्षित है । एलएलबी भी कर रखी है।
प्यारी कुमारी चौहान को मिल चुके हैं कई सम्मान
मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान के पंचायती राज में अमूल्य योगदान एवं वूमन लीडरशिप को लेकर अब तक राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा बेस्ट सरपंच सम्मान, स्वच्छ भारत मिशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयन, राजस्थान गौरव रत्न अवॉर्ड, चेंजमेकर ऑफ़ द ईयर अवार्ड, मिस यूनिवर्स अवार्ड, ग्रेट अचीवर्स अवार्ड, यूथ आइकॉन अवार्ड, वूमेन लीडरशिप अवार्ड, इंडियन स्कूल ऑफ़ डेमोक्रेसी अवार्ड, क्षत्रिय रावत परिषद अवार्ड, देव जागरण अवार्ड, महिला सुरक्षा अवार्ड, अल्ट्राटेक यशस्वी सरपंच सम्मान, डीबी वूमेन अवार्ड, थ्री पी जिला प्रशासन अवार्ड, आपणो ग्रामीण राजस्थान अवार्ड, विश्व संवाद परिषद अवार्ड, शी रिप्रेजेंट 2024 अवार्ड, मुख्यमंत्री स्वच्छता पुरस्कार, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड, मगरा लाडली अवार्ड, आयरन लेडी ऑफ़ मगरा , उजियारी पंचायत सम्मान, इंस्प्रेसनल वुमन अवार्ड, वूमेन असेंबली अवार्ड, पॉपुलर वुमन का यूनिवर्स अवार्ड, वीमेन ऑफ़ सब्सटेंस अवार्ड, मुंबई मित्र मंडल सम्मान, भारत स्वाभिमान पतंजलि योगपीठ सम्मान जैसे तीन दर्जन से अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी सम्मान से नवाजा जा चुका है।
निम्न पदों का है दायित्व
मंडावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान 2015 से लगातार दूसरी बार सरपंच है तथा सरपंच संघ में ब्लॉक उपाध्यक्ष ब्लॉक प्रवक्ता जिला प्रवक्ता जिला कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रही है वर्तमान में सरपंच संघ प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व निभा रही है। राजस्थान रावत-राजपूत महासभा की महिला मौर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक है। मगरा विकास मंच राजस्थान की महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व तथा बजरंग सेवा में मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष तथा हिंदू जागरण मंच में जिला उपाध्यक्ष पद का बखूबी निर्वहन कर रही है। भारतीय जनता पार्टी में 2008 से सक्रिय सदस्य है तथा पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य किया है।