कोटड़ी ब्लॉक जोन में प्रथम एवं देश में 11वें स्थान पर।

कोटड़ी ब्लॉक जोन में प्रथम एवं देश में 11वें स्थान पर।
Spread the love


कोटडी ब्लॉक को मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि।

शाहपुरा कलक्टर के नवाचार व प्रभावी मॉनिटरिंग के कारण मिली रैंक
शाहपुरा , 20 दिसंबर।
नीति आयोग द्वारा संचालित आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की रैंकिंग के दौरान शाहपुरा ज़िले का कोटड़ी ब्लॉक जोन में प्रथम स्थान पर रहा तथा कोटडी ब्लॉक ने देश में 11वीं रैंक हासिल की।
एडीएम सुनील पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा नीति आयोग का एक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य पिछड़े हुए ब्लॉको पर विशेष ध्यान देकर उनके मानको को शत प्रतिशत करना है। पूरे देश मे 500 ऐसे ब्लॉक है जिनको इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है एवं प्रत्येक ब्लॉक पर नीति आयोग द्वारा एक फेलो को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनाया गया है जिनका कार्य संबंधित विभागों की मॉनिटरिंग एवं डेटा संकलन की होती है। इस कार्यक्रम में 39 इंडिकेटर के जरिये रैंकिंग बनाई जाती है।

एडीएम पुनिया ने बताया गत क्वार्टर की रैंकिंग में कोटड़ी ब्लॉक की रैंक 468वीं थी किंतु शाहपुरा कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने नवाचार एवं प्रभावी मोनिटरिंग के जरिये रैंकिंग देशभर में कोटड़ी ब्लॉक को 11वें स्थान पर पहुंच दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछली रैंकिंग में चिकित्सा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ओडीएफ में कोटड़ी की स्थिति चिंताजनक थी, परंतु कलेक्टर ने इसमें जन-चेतना रथ जैसे नवाचार का सुझाव दिया, जिसमे ब्लॉक में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की हाइपरटेंशन एवं डाइबिटीज़ की जांच हेतु कर्मचारियों को जनता तक पहुँचाया गया एवम उनकी जाँच की गई, यह सर्विस एट डोरस्टेप का एक बेहतरीन उदाहरण बना।
कोटड़ी ब्लॉक में सभी विभागों ने कलक्टर के नेतृत्व में लगातार प्रयास कर के इस मुकाम को हासिल किया है। नीति आयोग द्वारा इस कार्यक्रम के लिए इनाम की घोषणा भी की है, जिसके अंतर्गत जोन में प्रथम आने वाले ब्लॉक को विकास कार्यो हेतु 1.5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि नीति आयोग द्वारा प्रदान की जाएगी।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *