5 दिन बाद ही सरपंच से प्रशासक बने जनप्रतिनिधि को पद से हटाया
5 दिन बाद ही सरपंच से प्रशासक बने जनप्रतिनिधि को पद से हटाया
अजमेर जिले की रूपनगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच इकबाल छिपा को सरपंच कार्यकाल पुरा होने के बाद 30 जनवरी की बतौर प्रशासक बना कर पंचायत का कार्यभार सौपा था
रूपनगढ़ सरपंच के साथ साथ किशनगढ़ पंचायत समिति के सभी सरपंचों को भी प्रशासक बनाया गया
परन्तु 5 दिन बाद ही 5 फरवरी को जिला कलक्टर एव जिला मजिस्ट्रेट अजमेर ने एक आदेश जारी करते हुए रूपनगढ़ से प्रशासक पद से उन्हें पद मुक्त कर दिया
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839