जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पाटन में की रात्रि चौपालग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पाटन में की रात्रि चौपालग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान
Spread the love

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पाटन में की रात्रि चौपाल
ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

          अजमेर, 8 फरवरी। पाटन ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा शनिवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। 
          उपखण्ड अधिकारी श्रीमती निशा सहारण ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा पाटन ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, सड़क, राजस्व एवं श्रम विभाग संबंधी समस्याओं को मौके पर ही सुना गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 
          उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत परिवेदना के अनुसार पेराफेरी क्षेत्र को अजमेर विकास प्राधिकरण अथवा नगर परिषद में शामिल नहीं करने के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की। पाटन चौराहा पर सड़क निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा। इसी प्रकार पाटन गांव में पुलिया से निकलने वाले जल की मात्रा के अनुपात में बड़े पाइप लगाकर पुलिया की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। क्षेत्र में अवध अवैध खनन रोकने के लिए विभागों के संयुक्त दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जाएगी। चुरली गांव में बंद रास्ते को खुलवाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। इसी प्रकार श्रम विभाग के माध्यम से श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए किए गए आवेदनों पर पुनर्विचार करने के लिए कहा। 

मौके पर हुआ समाधान
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने बड़गांव को नई ग्राम पंचायत घोषित करने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस संबंध में प्रशासन द्वारा सक्षम स्तर को प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। इसी प्रकार एक ग्रामीण महिला को मौके पर ही परित्यक्त प्रमाण पत्र जारी किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच श्रीमती मनजीत कंवर राठौड़, तहसीलदार श्री अजीत बुंदेला, विकास अधिकारी रेखा मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री तेज सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *