संघर्ष समिति का आंदोलन यथावत जारी रहेगा।

विधायक द्वारा विधानसभा में प्रभावी पैरवी के बाद होगी, दूसरे चरण की वार्ता।

शाहपुरा। संघर्ष समिति द्वारा लंबे समय से चल रहे आंदोलन को लेकर बुधवार देर रात 10 बजे करीब विधायक के प्रतिनिधि मंडल व संघर्ष समिति सदस्यों की अहम बैठक हुई। जिसमें नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, भाजपा नेता पंकज सुगंधी, बजरंग सिंह राणावत, शिवराज कुमावत, अविनाश जीनगर तथा संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा, नमन ओझा, अंकित शर्मा, अविनाश शर्मा, विजय जोशी, राजेंद्र बोहरा, हाजी उस्मान छिपा, गौरव मालू, सूर्य प्रकाश ओझा, उदय लाल बेरवा आदि के मध्य हुई वार्ता में निर्णय यह निकला कि विधायक द्वारा विधानसभा में प्रभावी पैरवी के बाद दूसरे चरण की वार्ता होगी। संयोजक रामप्रसाद जाट ने कहा कि तब तक आंदोलन यथावत रूप से जारी रहेगा।