फार्मर रजिस्ट्री शिविरसोमवार तक 15712 किसानों का हुआ पंजीयनअजमेर, 17 फरवरी। फार्मर रजिस्ट्री शिविर के अन्तर्गत जिले में सोमवार तक 15712 किसानों का पंजीकरण किया गया। इस दिन तक शिविरों में 18457 आवेदन प्राप्त हुए
फार्मर रजिस्ट्री शिविर
सोमवार तक 15712 किसानों का हुआ पंजीयन
अजमेर, 17 फरवरी। फार्मर रजिस्ट्री शिविर के अन्तर्गत जिले में सोमवार तक 15712 किसानों का पंजीकरण किया गया। इस दिन तक शिविरों में 18457 आवेदन प्राप्त हुए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल ने बताया कि जिले में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे है। इसके साथ-साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविरों में किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा पात्रा काश्तकार को मिलना सुनिश्चित होगा।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में प्राप्त 18457 आवेदनों में से 15712 किसानों का पंजीकरण हुआ। जिले में 1177 को पीएम किसान योजना, 1452 का मंगला पशु बीमा योजना, 34 को किसान क्रेडिट कार्ड, 1331 को पशु टीकाकरण, 4357 को पशु चिकित्सा उपचार, 290 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, 28 को पालनहार योजना, 103 को पट्टे वितरण, 183 को जन्म-मृत्यु पंजीयन, 71 को खाद्य सुरक्षा लाभ, 33 को पीएम सूर्य घर योजना, 3792 को आयुष्मान कार्ड, 538 को आयुष्मान वय वंदन योजना, 2737 की ई-केवाईसी, 812 को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 3598 किसानों के ऑनलाईन आवेदन, 47 फसल बीमा पॉलिसी, 2497 मोबाईलों में राज किसान सुविधा एप, 148 नए जीएसएस सदस्य जोड़े गए एवं 4 पालनहार के पंजीकृत का नवीनीकरण किया गया।