मुख्यमंत्राी की भावना के अनुरूप परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को पहुंचाएं राहतग्राम पंचायत जिलावड़ा में जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल आयोजितअधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

मुख्यमंत्राी की भावना के अनुरूप परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को पहुंचाएं राहतग्राम पंचायत जिलावड़ा में जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल आयोजितअधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
Spread the love

मुख्यमंत्राी की भावना के अनुरूप परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को पहुंचाएं राहत
ग्राम पंचायत जिलावड़ा में जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल आयोजित
अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
अजमेर, । जिले की श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जिलावड़ा में गुरुवार को जिला कलक्टर श्री लोक बंधु की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्राी महोदय की भावना के अनुसार परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में प्रकरण प्राप्त हुए।
रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के परिवाद दिए गए। इनमें पेयजल पाइपलाइन बिछाने, हैंडपंप लगवाने, हैंडपंप की मरम्मत कराने, ढीली तारों को कसवाने, क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत कराने, अतिक्रमण हटाने , ग्राम जिलावड़ा में सबसेंटर पर कार्मिक के अनुपस्थित रहने , सबसेंटर पर अतिरिक्त कार्मिक नियुक्त करवाने, आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने , विद्युत कनेक्शन, ग्राम में खारे पानी की समस्या , राशन वितरण, सहित अन्य परिवाद दिए गए।
इस पर जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। जनसुनवाई के साथ-साथ रात्रि चैपाल में आने वाले सभी प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संबंधित पीड़ित को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ग्राम में खारे पानी की समस्या से निजात के लिए बीसलपुर परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा आगामी अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्यक्रम में उपस्थित परिवादियों , ग्रामवासियों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलवाई गई ।
रात्रि चौपाल में नसीराबाद उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव, बीडीओ महेश चैधरी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ज्योत्सना रंगा , जिला रसद अधिकारी नीरज जैन, तहसीलदार ममता यादव , ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र चैधरी , सहित अन्य कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *