मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के द्वितीय चरण की डीपीआर अनुमोदन हेतु बैठक

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के द्वितीय चरण की डीपीआर अनुमोदन हेतु बैठक
अजमेर, 15 मार्च।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (चरण-2) के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आज जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अभियान 2.0 के द्वितीय चरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का अनुमोदन किया गया।
लोक बंधु ने बताया कि इस चरण में जिले की 09 पंचायत समितियों की 42 ग्राम पंचायतों के 78 गांवों का चयन किया गया है, जो कुल 61255 हैक्टेयर क्षेत्र को कवर करेगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण, महात्मा गांधी नरेगा, पंचायती राज, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी, कृषि, उद्यान तथा वन विभाग की अहम भूमिका रहेगी।
आईईसी गतिविधियों के तहत चयनित गांवों में सामुदायिक रैलियों, विद्यालयों के छात्रों तथा स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता से रथ यात्राएं एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डीपीआर तैयार करने हेतु पूर्व स्थित संरचनाओं का प्री-सर्वे किया गया एवं सभी विभागों द्वारा प्रस्तावित नवीन कार्यों को जियो-टैग किया गया है। जिले में कुल 2734 कार्यों के लिए ₹9135.02 लाख की परियोजना प्रस्तावित की गई है, जिन्हें जून 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला स्तरीय समिति द्वारा डीपीआर का परीक्षण कर अनुमोदन उपरांत राज्य स्तर पर अग्रेषित किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर अभिषेक खन्ना अतिरिक्त मुख्य अभियंता जल ग्रहण इंद्र चंद्र खंडेलवाल सहित जल संग्रहण विकास, पीएचईडी, उद्यानिकी, वन, पंचायतीराज, जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।