ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार की टीम कुछ ही देर मे पहुचेगी मसूदाटीम मसूदा पंचायत समिति की लोडियाना व सतावडिया का करेगी दौरा
ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार की टीम कुछ ही देर मे पहुचेगी मसूदा
टीम मसूदा पंचायत समिति की लोडियाना व सतावडिया का करेगी दौरा
सुदीप दत्ता अवर सचिव तथा रूबल कुमार आर्थिक अधिकारी मसूदा क्षेत्र मे भारत सरकार की ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जमिनी हकीकत को देखने आये है टीम के अजमेर प्रभारी मुकेश जैमन के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना महात्मा गाँधी नरेगा योजना अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभार्थी योजना अपना खेत अपना काम योजना सहित स्वच्छ भारत मिशन योजना के लाभार्थियों से मुलाकात कर करेगे भौतिक सत्यापन ,विकास अधिकारी संदेश पाराशर सहित पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच भी ईस दौरान रहेगे साथ
यह टीम 17 मई तक अजमेर कि विभिन्न पंचायत तथा पंचायत समिति का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेगी
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839