Spread the love

शाहपुरा के युवा में देखने को मिली देशभक्ति की मिसाल।आकाश लोढ़ा ने देश के नेशनल डिफेंस फाउंड दिए 30 हजार रुपये।
शाहपुरा, 12 मई-देव कृष्ण राज पाराशर।
जब देश की सीमाओं पर खतरे मंडरा रहे हों, तब हर देशवासी का कर्तव्य बनता है कि वह अपने वीर सैनिकों के लिए कुछ करे। हाल ही में देश के कई शहरों पर दुश्मनों के ड्रोन हमलों की घटनाएं सामने आईं, लेकिन हमारे जवानों की सतर्कता ने हर बार भारत की ज़मीन को सुरक्षित रखा। एलओसी पर भी तनावपूर्ण हालातों के बीच हमारे सैनिक दिन-रात डटे हुए हैं।
ऐसे समय में शाहपुरा के युवा और राष्ट्रप्रेमी भामाशाह आकाश अनिल लोढ़ा ने सच्चे देशभक्त होने का परिचय देते हुए राष्ट्रीय रक्षा कोष में 30हजार रुपये की राशि भेंट करते हुए  यह कोष सैनिकों और उनके परिवारों के लिए समर्पित है और पूरी तरह पब्लिक डोनेशन पर आधारित है।
हम सभी देशवासियों का यह नैतिक दायित्व है कि जब सैनिक सरहद पर जान की बाज़ी लगाते हैं, तो हम भी उनके लिए कुछ योगदान करें। हम लड़ाई में शामिल नहीं हो सकते, लेकिन उनके लिए छोटा सा आर्थिक सहयोग देकर अपने कृतज्ञता भाव को ज़रूर व्यक्त कर सकते हैं।
यदि आप भी इस नेक कार्य में अपना योगदान देना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाएं।
https://ndf.gov.in/en/

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *